भास्कर न्यूज|जालंधर शनिवार को जालंधर सिटी में पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि पंजाब सरकार सभी वर्गों के कल्याण को सुनिश्चित कर राज्य को ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए वचनबद्ध है। वह जालंधर में मेडिकल सेक्टर के समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल, जिला योजना समिति के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह, जालंधर सुधार ट्रस्ट की चेयरमैन राजविंदर कौर थियाड़ा और पंजाब एग्री एक्सपोर्ट निगम लिमिटेड के अध्यक्ष मंगल सिंह बस्सी शामिल रहे। ये समारोह डेंटल क्लीनिक के इनॉगरेशन से संबंधित था। विस स्पीकर ने कहा कि पंजाब सरकार के गंभीर प्रयासों के कारण राज्य में बड़ी संख्या में उद्योग अपना कारोबार शुरू कर रहे है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में उद्योग-हितैषी माहौल स्थापित करने के लिए कई पहल शुरू की है, जो राज्य को आर्थिक रूप से मजबूत बना रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में नशे के खात्मे के लिए शुरू किया गया ‘युद्ध नशे के विरुद्ध ’ अभियान इस बुराई को खत्म करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने कहा – पंजाब में निवेश का सुखद माहौल
2