जब पाकिस्तान आर्थिक रूप से तबाही के कगार पर खड़ा है, उस समय पाकिस्तान के फील्ड मार्शल और सैन्य प्रमुख आसिम मुनीर बिल्कुल ही अलग दुनिया में जी रहे हैं, जहां वह हर तरह के शानो-शौकत और आराम करने के असीमित तरीकों से घिरे हुए हैं. जी हां… पाकिस्तान के फील्ड मार्शल और सैन्य प्रमुख की आगामी 20 से 23 जुलाई तक की प्रस्तावित श्रीलंका की राजनयिक यात्रा कुछ ऐसी ही होने वाली है. जिसमें आसिम मुनीर पाकिस्तान के आम नागरिकों की गाढ़ी कमाई से अपनी शाही छुट्टी मनाने जाने वाले हैं.
लग्जरी से भरी होगी आसिम मुनीर की श्रीलंका यात्रा
एक तरफ जहां महंगाई पाकिस्तान की गरीब लोगों की कमर तोड़ रही है और देश की सरकार विदेश कर्ज देने वालों के सामने हाथ फैलाए भीख मांग रही है. वहीं, पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख आसिम मुनीर की यह श्रीलंका यात्रा किसी अरबपति टूरिस्ट की यात्रा जैसी लग रही है. जहां, आसिम मुनीर एक विशेष विमान से यात्रा करेंगे. इसके अलावा सेरेमोनियल बाइक एस्कॉर्ट्स के साथ उनका स्वागत होगा, वह लग्जरी सिटी टूर का आनंद लेंगे और श्रीलंका के प्रसिद्ध सिगिरिया रॉक फोर्ट्रेस और एडम्स पीक के ऊपर कई हेलीकॉप्टर राइड्स भी करेंगे.
पाकिस्तान के मंत्रियों को नहीं मिलेगी पांच स्टार सुविधा
इसके अलावा, श्रीलंका में उनके ठहरने के लिए कोलंबो के सबसे अव्वल दर्जे के फाइव स्टार होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अपने मंत्रियों को इस तरह की सुविधाओं से वंचित कर दिया है. पाकिस्तानी सरकार ने ऑस्टैरिटी डिक्टैट्स (Austerity Diktats) के तहत अपने मंत्रियों की विदेशी यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. उनके फाइव-स्टार होटलों में ठहरने पर पाबंदी है और अन्य सभी गैर-जरूरी खर्चों पर पूर्ण तरह रोक है, लेकिन ये नियम शायद देश की सेना के शीर्ष अधिकारी पर लागू नहीं होते हैं.
देश के आर्थिक संकट से काफी दूर है आसिम मुनीर
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब आसिम मुनीर अपने विशेषाधिकारों का दिखावा करने के लेकर आलोचनाओं के घेरे में आए हैं. इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने से पहले अमेरिका के एक हाई-एंड मॉल में शॉपिंग करते हुए दिखाई दिए थे.
यह भी पढ़ेंः रूस के विदेश मंत्री से मिले मार्को रुबियो, जानें यूक्रेन संग शांति समझौते पर क्या हुई बात
स्पेशल एयरक्राफ्ट, 5 सितारा होटल… कंगाल PAK के आर्मी चीफ आसिम मुनीर श्रीलंका में मनाएंगे ‘शाही छुट्टी’
4