1
अमृतसर| स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल की टेबल टेनिस टीम ने सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। स्प्रिंग डेल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन साहिलजीत सिंह संधू ने बताया कि स्कूल की अंडर-17 लड़के और लड़कियों की टीमों को टेबल टेनिस टूर्नामेंट में विजेता घोषित किया गया, जबकि अंडर-19 लड़के और अंडर-14 लड़कियों की टीमें रनर-अप रहीं। कुल मिलाकर, स्कूल ने विजेता ट्रॉफी और प्रमाणपत्रों के अलावा 10 स्वर्ण, 9 रजत और 10 कांस्य पदक अपने नाम किए। प्रिंसिपल राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि यह जीत बच्चों के अथक अभ्यास और योग्य कोचों के मार्गदर्शन का परिणाम है।