भास्कर न्यूज | अमृतसर स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल में वार्षिक इनवेस्टर सेरेमनी का आयोजन हुआ। इस मौके पर नई स्टूडेंट कौंसिल को कार्यकारी जिम्मेदारी सौंपी गई। समारोह में पुराने प्रेजिडेंट ने नए प्रेजिडेंट को स्कूल का फ्लैग और चार्ज सौंपा। स्प्रिंग डेल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन साहिलजीत सिंह संधू ने बताया कि यह दिन विद्यार्थियों के लिए जोश और स्कूल के प्रति लगाव का प्रतीक होता है। स्कूल के प्रिंसिपल राजीव कुमार शर्मा ने नई कौंसिल के सदस्यों को शपथ दिलाई। इस दौरान शानदार परेड भी हुई। संधू ने बताया कि नई कौंसिल करीब 300 सदस्यों की मजबूत और जोश से भरी टीम है। सत्यम वशिष्ठ को प्रेजिडेंट, गुरसिदक कौर बोपाराय को वाइस प्रेजिडेंट और हितेन आहूजा को सेक्रेटरी चुना गया। समारोह में “अचीवर्स अवार्ड’ वितरण भी हुआ। इसमें अकादमिक और सह अकादमिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। । मुख्यातिथि एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस-3, अमृतसर शहरी पुलिस, जसरूप कौर बाठ थीं। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई दी।
स्प्रिंग डेल स्कूल में नई स्टूडेंट कौंसिल को सौंपी जिम्मेदारी
7