न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओ’रूर्क पीठ की चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ओ’रूर्क को पहले टेस्ट के तीसरे दिन चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें आगे की मेडिकल जांच के लिए न्यूजीलैंड भेजा गया है।
न्यूजीलैंड की टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। कीवी टीम ने पहला टेस्ट 9 विकेट से जीता था। दूसरा टेस्ट 7 अगस्त से शुरू होगा। ओ रूर्क से पहले नाथन स्मिथ बाहर हो चुके हैं
विल ओ’रूर्क से पहले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नाथन स्मिथ भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह जकारी फॉल्क्स को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। अब ओ’रूर्क की चोट के कारण ऑकलैंड एसेस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर को टीम में बुलाया गया है। लिस्टर को पहले बैकअप के तौर पर शामिल किया गया था, और अब वह टीम के साथ बने रहेंगे। गेंदबाजी कोच बोले- ओ’रूर्क टीम के लिए अहम
न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच जैकब ओरम ने कहा,’हमें उम्मीद है कि यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। विल हमारे लिए अगले छह से आठ महीनों और अगले साल के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि कई बड़े टेस्ट दौरे आने वाले हैं। हमें उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।’ ओ’रूर्क ने पहले टेस्ट में लिए थे तीन विकेट
ओ’रूर्क ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 13 ओवर में कोई विकेट नहीं लिया, लेकिन दूसरी पारी में 10 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। हालांकि, पीठ की समस्या के कारण वह आगे नहीं खेल सके। जैकब डफी या मैथ्यू फिशर को मिल सकता है डेब्यू का मौका
ओ’रूर्क की अनुपस्थिति में जैकब डफी या मैथ्यू फिशर में से किसी एक को टेस्ट डेब्यू का अवसर मिल सकता है। फिशर को दौरे से पहले नेट बॉलर के रूप में प्रभावित करने के बाद टीम में शामिल किया गया था। कप्तान टॉम लैथम पहले टेस्ट में नहीं खेल सके
न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान टॉम लैथम कंधे की चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह मिचेल सैंटनर ने कप्तानी की थी। अब यह देखना बाकी है कि लैथम दूसरा टेस्ट खेलने के लिए फिट होंगे या नहीं।
स्मिथ के बाद अब ओ’रूर्क भी जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर:लिस्टर टीम में शामी ; डफी – फिशर को टेस्ट डेब्यू का मौका
2