टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन फिर से शुरू हो गया है। शो में कई नए चेहरों की एंट्री और पुराने किरदार ‘तुलसी’ और ‘मिहिर’ को भी फिर से लाया गया है। इस बीच, शो के पहले सीजन में ‘करिश्मा विरानी’ का रोल निभा चुकीं एक्ट्रेस किरण दुबे ने एक पुराने विवाद को लेकर बात की है। किरण दुबे ने विक्की लालवानी से बातचीत में दावा किया कि एक बार स्मृति ईरानी ने उन्हें ग्रीन रूम से बाहर जाने को कहा था। किरण ने कहा, क्योंकि वो सीनियर एक्टर थीं, तो उन्होंने सोचा कि वो मुझे कह सकती हैं कि मैं कमरे से बाहर जाऊं और उन्होंने ऐसा कहा भी। मैंने भी जवाब में कहा कि अगर आपको जाना है तो आप चली जाएं। इसके बाद उस शो में काम करना मेरे लिए बहुत मुश्किल और अनकम्फर्टेबल हो गया। यही वजह थी कि मैंने शो छोड़ने का फैसला किया। मुझे अब उस काम में मजा नहीं आ रहा था। किरण ने आगे कहा, हम दोनों के राजनीतिक विचार अलग थे। मुझे लगता है कि वो इस पर थोड़ा ज्यादा भावुक हो गईं। जैसे अगर आप और मैं राजनीति पर बात करें, तो आप देखेंगे कि मैं इमोशनल नहीं होती और बात को पर्सनल नहीं होता, लेकिन शायद वो उस समय भी राजनीति में दिलचस्पी रखती थीं, जैसे अब हैं। हमारे विचार अलग थे, लेकिन मैंने उम्मीद नहीं की थी कि बात इतनी बढ़ेगी। स्मृति ईरानी की राजनीति पर भी दी प्रतिक्रिया बातचीत में किरण ने स्मृति ईरानी की राजनीतिक यात्रा पर भी प्रतिक्रिया दी। किरण ने कहा, जब आपके पास इतना बड़ा प्लेटफॉर्म हो, तो उसका इस्तेमाल खुद को दिखाने या घमंड के लिए नहीं करना चाहिए। उस ताकत का इस्तेमाल बच्चों और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए किया जा सकता था, ताकि हम सब गर्व महसूस कर सकें। लेकिन मुझे ऐसा कुछ होते नहीं दिखा।
स्मृति ईरानी और किरण दुबे के बीच हुई थी अनबन:’क्योंकि…’ के सेट पर ‘तुलसी’ ने ‘करिश्मा’ को ग्रीन रूम से बाहर जाने को कहा था
2