स्मृति ईरानी से कई गुना अमीर हैं ये 5 टीवी एक्ट्रेसेज़, लिस्ट में चौथे नाम पर यकीन नहीं होगा

by Carbonmedia
()

स्मृति ईरानी एक बार फिर से तुलसी बन टीवी पर वापसी कर रही हैं. एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 29 जुलाई से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाएगा.एक्ट्रेस के साथ-साथ स्मृति ईरानी पिछले 12 सालों में जानी-मानी राजनीतिक हस्ती भी बन गई हैं.
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी कई 1800 रुपए प्रति एपिसोड लिया करती थीं, आज वो करोड़ों की मालकिन हैं. स्मृति ईरानी जब 2024 में उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही थीं उस दौरान उन्होंने अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया था. चुनावी हलफनामे में स्मृति की नेटवर्थ 8,75,24,296 करोड़ रुपयए बताई गई थी.
हिना खान
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा बन घर-घर में मशहूर हुईं हिना खान की नेटवर्थ टीओआई के अनुसार 50 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस हर महीने 35 लाख रुपए कमाती हैं और प्रति एपिसोड 2 लाख के करीब चार्ज करती हैं.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)

सरगुन मेहता
सरगुन मेहता ने जी टीवी के सीरियल 12/24 करोल बाग से करियर की शुरुआत की थी.अब वो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं. रिपोर्ट के अनुसार प्रति फिल्म वो 2 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. Koimoi के अनुसार सरगुन की नेटवर्थ 84.34 करोड़ रुपए है.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta)

निया शर्मा
निया शर्मा ने जमाई राजा और एक हजारों में मेरी बहना है जैसे शोज में काम कर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. IWMBuzz के अनुसार एक्ट्रेस हर महीने 30 लाख रुपए की कमाई करती हैं. वो प्रति एपिसोड 80 से 90 हजार चार्ज करती हैं. Koimoi के अनुसार निया की नेटवर्थ 70 से 75 करोड़ रुपए के बीच है.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

जेनिफर विंगेट
बेहद और बेपनाह जैसे पॉपुलर शोज में काम करने वाली जेनिफर विंगेट की नेटवर्थ Indiatimes.com के अनुसार 45-58 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट के अनुसार जेनिफर प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपए चार्ज करती हैं.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1)

श्वेता तिवारी
कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाली श्वेता तिवारी की सलाना इनकम Menxp के अनुसार 10 करोड़ रुपए है.एक्ट्रेस हर महीने 60 लाख रुपए कमाती हैं.प्रति एपिसोड श्वेता 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं.Menxp के अनुसार श्वेता की नेटवर्थ 81 करोड़ रुपए है.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

ये भी पढ़े:-इब्राहिम अली खान की गर्लफ्रेंड कौन है? लव लाइफ से लेकर उम्र तक सब कुछ जानिए

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment