स्वाच्छता सर्वेक्षण में भिवानी की स्थिति खराब हुई है। भिवानी शहर प्रदेश के स्वच्छ शहरों की लिस्ट में 13 पायदान नीचे पहुंच गया। जो पिछले साल 16वें स्थान पर था, वह अब 29वें स्थान पर पहुंच गया। जिससे भिवानी को स्वच्छ बनाने के लिए किए गए दावे फैल होते नजर आ रहे हैं। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की तरफ से देशभर में स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में भिवानी जिले को हरियाणा प्रदेश में 29वां रैंक मिला है। वहीं भिवानी शहर को मीडियम सिटी (50000 से 3 लाख जनसंख्या वाली) की श्रेणी में रखा गया है। जबकि पिछले वर्ष जारी स्वच्छता सर्वेक्षण में भिवानी प्रदेश में 16वें स्थान पर रहा था। जो 13 अंक लुढ़ककर 29वें पायदान पर पहुंच गया है। जबकि देश में 258 वां रैंक हासिल किया है। सिवानी, लोहारू व बवानीखेड़ा का भी स्थान गिरा
भिवानी के सिवानी कस्बे की बात करें तो सिवानी को बहुत छोटी सिटी (20 हजार से कम जनसंख्या वाले शहर) की श्रेणी में रखा गया है। वहीं सिवानी की हरियाणा में रैंकिंग 67 रही है। जबकि पिछले साल हरियाणा में सिवानी 17वें स्थान पर रहा था। वहीं लोहारू को भी बहुत छोटी सिटी की श्रेणी में रखा गया और लोहारू को 32वां स्थान मिला है। जबकि पिछले साल 24वां स्थान हासिल किया था। बवानीखेड़ा कस्बे को भी बहुत छोटे शहर की श्रेणी में रखा है। बवानीखेड़ा हरियाणा में 46वें स्थान पर रही है। जबकि पिछले साल 26वां स्थान हासिल किया था।
स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ा भिवानी:16वें से 29वें पायदान में पहुंचा, देश में 258वीं रैंक मिली, साफ-सुथरे शहर के दावे फैल
43