स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में उत्तर प्रदेश ने शानदार सफलता हासिल की है. दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में यूपी के दो शहर टॉप 10 में शामिल हो गए हैं. राजधानी लखनऊ देश की तीसरा सबसे स्वच्छ शहर बन गया है. जबकि पिछले साल लखनऊ 44वें स्थान पर था. गार्बेज फ्री शहर के तौर पर 7 स्टार रेटिंग में लखनऊ प्रदेश का नंबर एक शहर बना है. जबकि आगरा, गोरखपुर, कानपुर, गाजियाबाद और प्रयागराज जैसे शहरों ने 5 स्टार रेटिंग हासिल की है. पिछले साल के मुकाबले वाटर+ कैटगरी यूएलबी समेत कई क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश काफी आगे रहा है.
जनसंख्या कैटगरी में शहरों की रैकिंग यूपी के दो शहर 10 लाख से अधिक आबादी वाले टॉप 10 की स्वच्छ शहर की सूची में शामिल हुए हैं. इसके अलावा 10 लाख से अधिक आबादी वाले प्रदेश के 8 शहरों को टॉप 100 स्वच्छ शहरों की लिस्ट में जगह मिली है. 3 से 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में यूपी के 13 शहरों को टॉप 100 में स्थान मिला है. और 50 हजार से 3 लाख तक की आबादी वाले शहरों में प्रदेश के 7 शहरों को टॉप 100 में स्थान मिला है.
इसके अलावा 20 हजार से 50 हजार तक की आबादी वाले शहरों में प्रदेश के 5 नगरों को टॉप 100 में स्थान मिला है. इस प्रकार प्रदेश के दो शहर टॉप 10 में जबकि कुल 33 शहर टॉप 100 में स्थान प्राप्त करने में सफल हुए हैं.
2023-24 और 2024-25 में तुलना- वाटर+ कैटगरी यूएलबी में 2023-24 में प्रदेशा के केवल दो शहर शामिल थे, जबकि 2024-25 में इनकी संख्या बढ़कर 16 हो गई है, जोकि 700 प्रतिशत की वृद्धि है.- ओडीएफ++ स्टेटस यूएलबी में 2023-24 में 129 शहर थे, जो इस बार 161 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 337 हो चुके हैं.- 5 स्टार जीएफसी रेटिंग में 2023-24 में केवल एक शहर नोएडा ही शामिल था, जबकि इस बार 5 शहरों को इसमें शामिल किया गया है. यह 400 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.- टोटल जीएफसी सर्टिफिकेशन में यूपी के 65 शहर 2023-24 में दर्ज थे, इस बार इनकी संख्या 28 प्रतिशत वृद्धि के साथ 84 हो चुकी है.- एक स्टार जीएफसी रेटिंग में भी यूपी के 56 शहर 2023-24 में दर्ज किये गये थे, इस बार इनकी संख्या में 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह संख्या 70 शहरों तक पहुंच गई है.
गार्बेज फ्री सिटी – 7 स्टार रेटिंग में प्रदेश का 1 शहर लखनऊ- 5 स्टार रेटिंग में प्रदेश के 5 शहर आगरा, गोरखपुर, कानपुर, गाजियाबाद और प्रयागराज- 3 स्टार रेटिंग में प्रदेश के 6 नगरीय निकाय- 1 स्टार रेटिंग में प्रदेश के 70 नगरीय निकाय शामिल किये गये हैं.- प्रदेश के कुल 83 शहरों को गार्बेज फ्री सिटी के अंतर्गत विभिन्न रैंकिंग प्राप्त हुई है
वॉटर+ कैटगरी में मिली उपलब्धि प्रदेश के 13 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन शामिल किये गये हैं, नोएडा को भी इसमें शामिल किया गया है. बिजनौर और शमशाबाद नगर पालिका को भी इस रैंकिंग में शामिल किया गया है.
कांवड़ के विरोध में कविता सुनाने वाले अध्यापक ने मांगी सुरक्षा, खुद की जान को बताया खतरा
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में चमका यूपी, लखनऊ बना देश की तीसरा सबसे स्वच्छ शहर, इन शहरों ने हासिल की 5 स्टार रेटिंग
1