स्वतंत्रता आंदोलन की तरह होगी बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’- कांग्रेस

by Carbonmedia
()

बिहार में रविवार (17 अगस्त, 2025) से राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के सभी नेता एक साथ सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसको लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कल से 16 दिनों की 25 जिले में करीब 1300 किलोमीटर की कांग्रेस पार्टी की यात्रा शुरू हो रही है, जिसमें राहुल गांधी के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सीपीआई, सीपीएम के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
यात्रा में रहेंगे महागठबंधन के सभी दलों के नेता
उन्होंने कहा कि “महागठबंधन के सभी दल के नेता इस यात्रा में मौजूद रहेंगे. एसआईआर को लेकर अलग-अलग दल के लोग इलेक्शन कमीशन से मिलने गए थे. इलेक्शन कमीशन ने कहा था 20% लोगों का वोट काटेगा जबकि उस समय निरीक्षण का काम पूर्ण रूप से शुरू नहीं हुआ था.”
उन्होंने ये भी कहा कि 65 लाख लोगों को वोट के अधिकार से वंचित किया जा रहा हो और उस पर नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी और उनके लोग चुप्पी साधे हुए हैं तो कांग्रेस पार्टी जिस तरह से स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई लड़ी थी उसी तरह बिहार की जनता की लड़ाई हम लोग लड़ेंगे.
अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “लोकसभा और राज्यसभा में इसको लेकर हर दिन 267 का हम लोग नोटिस देते रहे, एसआईआर पर चर्चा की मांग करते रहे. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जरूर हुई, लेकिन एसआईआर पर चर्चा करना भारत सरकार मोदी की सरकार जरूरी नहीं समझा. पिछड़े और अंतिम पंक्तियों पर बैठे हुए लोगों को साथ अन्याय हो रहा है. इस लिए यह यात्रा होना जरूरी था.”
वहीं इस यात्रा पर एनडीए नेताओं के जरिए दिए गए बयान कि ये लोग नौटंकी करेंगे पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जो लोगों ने बिहार की जनता के साथ छल और नौटंकी किया, वही लोग यह सब बात कर रहे हैं. ऐसा हम लोग होने नहीं देंगे. 
अखिलेश सिंह ने नीतीश सरकार पर क्या कहा?
नीतीश सरकार के नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने 20 साल नीतीश सरकार को दिया. इसमें एक दो साल इधर-उधर कर दीजिए तो 18 साल बीजेपी और जेडीयू की सरकार रही है. इनके रीजन में नौकरी समाप्त हो गई और अब यह लोग फिर से हसीन सपने बेचने का काम कर रहे हैं. अब इन पर कौन भरोसा करेगा, कौन विश्वास करेगा .नौकरी कुछ दिया भी है तो तेजस्वी यादव ने दिया है और तेजस्वी यादव सही कह रहे हैं कि उनके एजेंडा को वह नकल कर रहे है. 2025 में नीतीश कुमार बिल्कुल मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar: RJD सांसद सुरेंद्र यादव का बयान- ‘मुसलमानों ने देश के लिए सबसे ज्यादा बलिदान दिया’

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment