भास्कर न्यूज| अमृतसर 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमृतसर के कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) की ओर से भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस शहरी प्रधान अश्विनी कुमार पप्पू, पूर्व उपमुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी और पूर्व सांसद जसबीर सिंह गिल डिंपा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के बाद कांग्रेसी नेताओं ने देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदानों को याद किया। उन्होंने कहा कि यह आज़ादी हमें हमारे शहीदों की कुर्बानियों के कारण मिली है और आज हम गर्व के साथ स्वतंत्र भारत की सांस ले रहे हैं। इस मौके पर अश्विनी पप्पू ने कहा कि हमें गर्व है। इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस भवन में तिरंगा फहराया
4