भास्कर न्यूज | लुधियाना क्रिएटिव लेडीज क्लब ने एक बार फिर अपनी रचनात्मक सोच का परिचय देते हुए स्वतंत्रता दिवस का जश्न अनोखे अंदाज में मनाया। क्लब की प्रेसिडेंट अनु कपूर ने मेंबर्स को सेहत और फिटनेस का खास तोहफा देते हुए जुम्बा और मसाला भंगड़ा सेशन करवाया। इस मौके पर क्लब के मेंबर्स ने उत्साह के साथ फिटनेस सेशन में भाग लेकर माहौल को ऊर्जा और जोश से भर दिया। कार्यक्रम में देशभक्ति का रंग भी खूब देखने को मिला। चेयरपर्सन शशि खुल्लर और बोर्ड मेंबर सिमरन आहूजा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। रक्षा बंधन के अवसर को यादगार बनाने के लिए रीना चावला और सरबजीत विर्दी ने भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित गीत गाकर भावनात्मक माहौल बना दिया। सीनियर एडवाइजर कुलवंत भांबर और बोर्ड मेंबर मीना कोचर ने भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में रोमांचक खेल और उपहारों की व्यवस्था भी की गई, वहीं सेक्रेटरी कोमल सेठी ने भी मनोरंजक खेल आयोजित कर सभी को आनंदित किया। डायरेक्टर सुरिंदर बंसल, वाइस प्रेसिडेंट सतिंदर सोनी, चेयरपर्सन रेनू भांबरी, सतिंदर टोनी, विनयप्रीत कौर और तरनप्रीत कौर ने पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की और नए मेंबर्स का स्वागत किया। कार्यक्रम ने न सिर्फ देशभक्ति और त्योहार का रंग भरा, बल्कि सेहत और फिटनेस के महत्व का संदेश भी दिया।
स्वतंत्रता दिवस पर दिया फिटनेस और देशभक्ति का अनोखा तोहफा
3
previous post