अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टैंपल) को उड़ाने की धमकी देने के मामले में हरियाणा के फरीदाबाद से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार (18 जुलाई) को बताया कि इंजीनियर शुभम दुबे को पकड़ा गया है. उससे 14 जुलाई को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) को भेजे गए धमकी भरे ई-मेल के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि दुबे का लैपटॉप और फोन भी जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि दुबे के पास बीटेक की डिग्री है और वह कई कंपनियों में काम कर चुका है. आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि इंजीनियर का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
एसजीपीसी प्रमुख ने क्या कहा?
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पंजाब पुलिस की साइबर अपराध शाखा और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की मदद से दुबे को गिरफ्तार किया. एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि शीर्ष गुरुद्वारा संस्था को 14 जुलाई से स्वर्ण मंदिर को उड़ाने की धमकी वाले पांच ई-मेल मिले हैं.
उन्होंने सवाल किया कि क्या ये धमकियां केवल किसी परेशान दिमाग की कार्रवाई हैं या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा. उन्होंने यह आशंका भी जतायी कि स्वर्ण मंदिर में आने वाले लोगों के दिमाग में कोई व्यक्ति डर पैदा करने की कोशिश कर सकता है.
सीएम ने की हाई-लेवल मीटिंग
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने धमकी को लेकर गुरुवार को हाई-लेवल बैठक की थी. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”चंडीगढ़ में सचखंड श्री दरबार साहिब को आई धमकी वाले ई-मेलज़ को लेकर पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों से हाई-लेवल मीटिंग की. हम पंजाब की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं होने देंगे.”
उन्होंने कहा, ”हमारी सुरक्षा एजेंसियां और पंजाब पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हैं. मैं पंजाब के लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों से सावधान रहें. सभी धर्मों के धार्मिक स्थल हमारे लिए पवित्र और पूजनीय हैं. हम उनकी सुरक्षा के किए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. देश और समाज विरोधी ताकतों से पूरी सख़्ती से निपटा जाएगा.”
विपक्ष ने जताई थी चिंता
धमकियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस घटनाक्रम से सिख समुदाय और राज्य के सभी शांतिप्रिय नागरिकों में चिंता पैदा हो गई है. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी बुधवार को धमकी भरे ई-मेल को बेहद गंभीर मामला बताया था.
स्वर्ण मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार, पुलिस ने क्या कुछ कहा?
0