एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रिश्ते बनना या टूटना आम बात है. आए दिन किसी ना किसी सेलेब्स के अफेयर के चर्चे या फिर किसी सेलिब्रिटी कपल के तलाक के रूमर्स सुर्खियों में छाए रहते हैं. फिलहाल हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी टूटने के रूमर्स फैले हुए हैं. इन अफवाहों के बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट से अपनी शादी की लगभग सभी तस्वीरें भी हटा दी हैं जिनसे इस जोड़ी के तलाक के रूमर्स और तेज हो गए हैं.
क्यों फैले हैं हंसिका और सोहेल की शादी में अनबन के रूमर्स बता दें कि अभिनेत्री हंसिका मोटवानी और उनके पति सोहेल कथूरिया ने दिसंबर 2022 में ग्रैंड वेडिंग की थी. वहीं शादी के लगभग तीन साल बाद इस जोड़ी के तलाक की अफवाहें फैले हुई हैं. ये अटकलें तब और तेज़ हो गईं जब हंसिका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति की ज़्यादातर तस्वीरें और शादी के वीडियो हटा दिए. खबर है कि वह कुछ समय से अपनी माँ के साथ रह रही हैं. हालांकि जियो हॉटस्टार पर छह एपिसोड वाले शो के साथ अपने रिश्ते का जश्न मनाने वाले इस जोड़े ने अभी तक इन अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं किया है.
18 जुलाई के बाद से हंसिका ने अपडेट नहीं किया सोशल मीडिया अकाउंटसाउथ की फिल्मों में खूब नाम कमा चुकी हंसिका मोटवानी ने 18 जुलाई, 2025 से अपना सोशल मीडिया अपडेट नहीं किया है, जिससे तलाक की अफवाहों को और बल मिला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उनकी गैर मौजूदगी और सोहेल वाले ज़्यादातर पोस्ट डिलीट करने के बाद, कई लोगों को लग रहा है कि उनकी शादी में कुछ बड़ी प्रॉब्लम चल रही है. सोहेल के साथ उनकी कुछ पोस्ट तो मौजूद हैं, लेकिन उनके साथ की ज़्यादातर तस्वीरें और वीडियो हटा दिए गए है. ऐसी अफवाहें हैं कि हंसिका अपनी मां के साथ वापस रहने लगी हैं. वहीं सोहेल कथूरिया 2023 से ऑनलाइन एक्टिव नहीं हैं उन्होंने अपनी प्रोफ़ाइल प्राइवेट कर दी है.
View this post on Instagram
A post shared by Wish N Wed Wedding Inspiration (@wishnwed)
हंसिका संग तलाक की अफवाहों पर सोहल कथूरिया ने क्या कहा? हालांकि हंसिका मोटवानी ने तलाक की अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक एक अंदरूनी सूत्र ने बताया, “हंसिका अपनी मां के साथ रहने लगी हैं, जबकि सोहेल अपने माता-पिता के साथ रह रहे हैं.” रिपोर्ट के मुताबिक जब इस बाबत हंसिका से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की, तो उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया लेकिन उनके पति ने रिपोर्ट्स पर रिएक्ट करते हुए एक मैसेज लिखा, “यह सच नहीं है.”
सहेली की सौतन बनने का लगा था आरोपबता दें कि सोहेल ने हंसिका से दूसरी शादी की थी. इससे पहले उनकी शादी हंसिका की फ्रेंड रिंकी बजाज से 2016 में हुई थी. हालांकि इनकी शादी ज्यादा नहीं चल पाई. वहीं बाद में हंसिका पर अपनी ही सहेली की सौतन बनने का आरोप लगा था. हालांकि अपनी शादी की वेब डॉक्यूमेंट्री में हंसिका ने इन आरोपों पर बात करते हुए, कहा था, “सिर्फ़ इसलिए कि मैं उस समय उस व्यक्ति को जानती थी, इसका मतलब यह नहीं कि यह मेरी गलती थी. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. क्योंकि मैं एक पब्लिक फिगर हूं, इसलिए लोगों के लिए मुझ पर उंगली उठाना और मुझे खलनायक बनाना बहुत आसान था. यह एक सेलिब्रिटी होने की कीमत थी जो मैंने चुकाई.”
ये भी पढ़ें:-तीसरे मंडे घटी ‘सैयारा’ की कमाई, लेकिन ‘छावा’ के बाद ये रिकॉर्ड बनाने वाली बनी साल की दूसरी फिल्म