लुधियाना| शराब के नशे में एक युवक की उसी के ही दोस्तों ने हत्या करके शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए नीलो नहर में फेंक दिया। वारदात 19 मई को गांव पुनिया अधीन नीलो नहर के पास हुई है। लेकिन इसका खुलासा 49 दिन बाद हुआ। फिर थाना कूमकलां की पुलिस ने दो आरोपियों पर केस दर्ज किया। जांच अधिकारी दलवीर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान जगदीप सिंह (34) पुत्र सरवन सिंह वासी गांव भेरुमूत्रा के रूप में हुई है। केस पिता सरवन सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ है। मृतक पेंटर और कंबाइन चलाने का काम करता था। 19 मई को घर से काम पर जाने की बात कह निकला था। लेकिन उसके बाद घर पर नहीं पहुंचा। उसके बाद परिजनों ने व्यक्ति के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। 3 दिन पहले 6 जुलाई को मृतक के परिजन ने आरोपियों के पास मृतक जगदीप का मोटरसाइकिल देख लिया। उसके बाद परिजन आरोपी अमन कुमार के पास पहुंचे। उसकी धुनाई करते हुए उससे पूछताछ तो उसने खुलासा किया कि वारदात की रात वह मृतक जगदीप और गुलाब कुमार नीलो नहर के पास बैठ कर शराब पी रहे थे। तभी उनके बीच किसी बात पर बहसबाजी हुई तो दोनों ने मिलकर डंडों से जगदीप की पिटाई की। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद दोनों आरोपियों ने जगदीप का फोन, नकदी और बाइक अपने पास रखकर शव को नीलो नहर में फेंक दिया। फिर परिजन पुलिस के पास पहुंचे और आरोपी गुलाब कुमार पुत्र पप्पू वासी गांव कटानी कलां और अमन कुमार पुत्र भुल्लर कुमार वासी गांव कोट सग्गू पर हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया। सूत्रों के अनुसार आरोपी अमन ने ये सारी बात पुलिस को भी बताई। इसके बाद अमन को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन जांच अधिकारी दलवीर सिंह ने इसकी पुष्टि नहीं की।
हत्या कर शव को नहर में फेंका, मृतक की बाइक चलाते पकड़ा
2