हरियाणा के पलवल जिले में चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। हथीन शहर में एसडीएम गुरमीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने दो दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 66 रोल चाइनीज मांझा जब्त किया गया। हरियाणा में चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध एसडीएम गुरमीत सिंह ने कहा कि पूरे हरियाणा में चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध है। जिला प्रशासन इसकी बिक्री और इस्तेमाल को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में किसी दुकानदार के पास चाइनीज मांझा मिला तो उसकी दुकान सील कर दी जाएगी। पर्यावरण मंत्रालय के निर्देश डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि पर्यावरण मंत्रालय और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों के अनुसार जिले में चाइनीज मांझे के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर रोक है। यह प्रतिबंध नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगाया गया है। होडल में हो चुका हादसा हाल ही में होडल में चाइनीज मांझे से एक हादसा हुआ था। नेशनल हाईवे-19 पर एक दंपती बाइक से वृंदावन दर्शन जा रहा था। होडल डब चिक पर्यटन स्थल के पास पतंग का चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया था। जिससे दोनों सड़क पर गिरे, चाइनीज मांझे से गर्दन कटने के कारण मोनू की मौत हो गई थी, जबकि उसकी पत्नी गंभीर तौर से घायल हो गई थी। जिले में ही नहीं, अपितु देशभर में चाइनीज मांझे से वारदातें अक्सर होती रहती है। जिसके चलते हरियाणा में चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।
हथीन की दो दुकानों पर एसडीएम की रेड:चाइनीज मांझे पर कार्रवाई, 66 रोल जब्त, बोले- शॉप करेंगे सील
4