पलवल जिले के हथीन में जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) की टीम ने अवैध रूप से विकसित हो रही दो कॉलोनियों पर कार्रवाई की। पांच एकड़ कृषि भूमि पर अवैध रूप से काटी जा रही इन कॉलोनियों में तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। डयूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल रहा मौजूद डीटीपी अनिल मलिक के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। डीटीपी अनिल मलिक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हथीन में कुछ भू-माफिया कृषि योग्य भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं। मौके का दौरा करने पर पाया गया कि कुछ प्रॉपर्टी डीलर अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं। लोगों ने प्लॉट खरीद निर्माण किया शुरू वहीं कुछ लोगों ने प्लॉट खरीदकर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिए थे। इसके बाद टीम जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंची। तोड़फोड़ अभियान में 25 डीपीसी, 10 स्ट्रक्चर, 6 दुकानें और सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई सरकार के आदेशानुसार की गई। डीटीपी ने कहा कि विभाग द्वारा की जा रही तोड़फोड़ में और सख्ती बरती जाएगी। तोड़फोड़ के दौरान नहीं हुआ विरोध उन्होंने बताया कि इससे अवैध कॉलोनी काटने और उसमें निर्माण करने वालों के मंसूबे पूरे नहीं हो पाएंगे। समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण को रोका जा सकेगा। कार्रवाई के दौरान किसी ने विरोध नहीं किया। इसका कारण यह था कि तोड़फोड़ टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
हथीन में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर:6 दुकानें समेत अन्य निर्माण किए ध्वस्त, लोगों ने खरीदे प्लॉट
1