बॉलीवुड में कई ऐसी मुस्लिम एक्ट्रेस हैं जो मंदिर जाती हैं. कई एक्ट्रेसेस केदारनाथ से लेकर उज्जैन महाकालेश्वर तक जा चुकी हैं. कई एक्ट्रेसेस बता चुकी हैं कि वो भोलेनाथ की बहुत बड़ी भक्त हैं. एक ऐसी ही मुस्लिम एक्ट्रेस हैं जिनका कहना है कि जब वो परेशान होती हैं तो चिंता दूर करने के लिए हनुमान सुनती हैं. साथ ही वो गायत्री मंत्र भी पढ़ती हैं. इस एक्ट्रेस ने लंबे समय के बाद बॉलीवुड में कमबैक किया है.
हम जिस मुस्लिम एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि नरगिस फाखरी हैं. नरगिस ने बॉलीवुड में रॉकस्टार से कदम रखा था. रॉकस्टार से ही वो रातोंरात फेमस हो गई थीं. नरगिस ने अब लंबे समय के बाद वापसी की है. नरगिस अमेरिका की नागरिक हैं. मुस्लिम होते हुए भी वो हिंदू पूजा-पाठ करती हैं.
हनुमान चालीसा सुनती हैंनरगिस ने न्यूज 9 लाइव को दिए इंटरव्यू में आध्यात्म की बात की थी. उन्होंने कहा था- मैं धार्मिक नहीं आध्यात्मिक हूं. मैं सभी धर्मों के बारे में जानना चाहती हूं. मैं एक ऐसी इंसान हूं. जिसके घर में आपको गायत्री मंत्र सुनने को मिलेगा. मुझे गायत्री मंत्र सुनना बहुत पसंद है. नरगिस ने एक बार फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा था- अपनी चिंता को दूर करने के लिए मैं हनुमान चालीसा सुनती हूं. मैं मंत्र ही सुनती हूं. मैं हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र सुनती हूं. इससे मेरी चिंता दूर होती है.
बता दें नरगिस हाल ही में रिलीज हुई हाउसफुल 5 में नजर आईं थीं. हाउसफुल 5 में नरगिस की एक्टिंग काफी पसंद की गई थी. हाउसफुल 5 की स्टारकास्ट लंबी-चौड़ी है. अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख से लेकर कई सितारे फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की है. फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है इस वजह से ये कमाई पूरी नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें: करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी के बीच है कोल्ड वॉर? अब एक्टर ने खोली टीवी की इशिता की पोल!
हनुमान चालीसा-गायत्री मंत्र सुनती है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, बॉलीवुड में लंबे समय बाद की वापसी
1