भास्कर न्यूज | अमृतसर श्री बालाजी धाम मंदिर में धार्मिक समारोह में ग्वालियर से आए गुरु सुरेश मोदगिल महाराज ने अपने प्रवचनों से भक्तों को मंत्र मुग्ध किया। मंदिर संचालक प्रवेश महाराज की अध्यक्षता में धार्मिक समारोह में कई भक्तजन पहुंचे। इस मौके पर गुरु मोदगिल ने हनुमान जी के तीन प्रमुख गुणों की व्याख्या की। उन्होंने श्रद्धा, शक्ति और सेवा के महत्व को समझाया। महाराज ने कहा कि हनुमान जी की भगवान राम के प्रति भक्ति, समर्पण और विनम्रता सर्वोत्तम उदाहरण है। श्री हनुमान जी की भक्ति ज्ञान और साधना का संगम है, जो श्रद्धालुओं को एक साथ जोड़ता है। उन्होंने कहा कि भक्ति वह शक्ति है जो ऊंचाइयों तक ले जाती है। हनुमान जी हमें सिखाते हैं कि सच्ची शक्ति विनम्रता में, सच्चा नेतृत्व सेवा में और सच्चा ज्ञान श्रद्धा में होता है। इसी दौरान महाराज ने श्री बाला जी के भजन गाए। इस मौके पर कई भक्तजन मौजूद रहे।
हनुमान जी की भक्ति ज्ञान और साधना का संगम : सुरेश मोदगिल
1