8
अमृतसर| खालसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस को समर्पित ‘हमारी नर्सें, हमारा भविष्य’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अमनप्रीत कौर के निर्देश पर आयोजित उक्त कार्यक्रम के अवसर पर जिला परिवार कल्याण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलम भगत मुख्य अतिथि तथा जिला अस्पताल से मैट्रन राज कौर विशिष्ट अतिथि थीं। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की छात्राओं द्वारा शब्द गायन से की गई। तत्पश्चात प्रिंसिपल डॉ. अमनप्रीत कौर ने अतिथियों को पौधा भेंट कर स्वागत किया। डॉ. भगत ने नर्स दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपनी चिकित्सा सेवाओं के दौरान नर्सों से बहुत कुछ सीखा है।