‘हमारी सरकार ने क्लीयर कर दिया है, जब तक पाकिस्तान…’, बहरीन से असदुद्दीन ओवैसी की शहबाज शरीफ को दो टूक

by Carbonmedia
()

India Delegation in Bahrain: बहरीन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने पड़ोसी मुल्क को ‘नाकाम देश’ बताते हुए उसकी नीतियों की जमकर आलोचना की.


इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा कर रहे हैं. डेलिगेशन ने बहरीन में कई प्रमुख लोगों से मुलाकात की और आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा की. इस मौके पर AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा, “हमारी सरकार ने हमें यहां भेजा है ताकि दुनिया को यह समझा सकें कि भारत पिछले कई सालों से किस तरह के खतरों का सामना कर रहा है. दुर्भाग्य से हमारे कई निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं. इस समस्या की जड़ पाकिस्तान है. जब तक पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को समर्थन देना, मदद करना और उन्हें प्रायोजित करना बंद नहीं करता, तब तक यह खतरा बना रहेगा.”



#WATCH | Manama, Bahrain: During an interaction with the prominent personalities, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says, “…Our govt has sent us over here…so that the world knows the threat India has been facing since last so many years. Unfortunately, we have lost so many innocent… pic.twitter.com/ckukFxpGAc


— ANI (@ANI) May 24, 2025




असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमले का किया जिक्र


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत अपने लोगों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठा रहा है और अगर पाकिस्तान फिर से कोई गलती करता है तो इस बार जवाब बहुत सख्त होगा. उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे इस हमले ने आम लोगों की जिदगियां तबाह कर दीं. उन्होंने कहा, “एक महिला, जिसकी शादी को सिर्फ छह दिन हुए थे, सातवें दिन विधवा हो गई. दूसरी महिला ने दो महीने पहले शादी की थी, उसका पति भी इस हमले में मारा गया.”


AIMIM चीफ ने दुनिया से की ये अपील


AIMIM चीफ ने कहा कि भारत के पास मजबूत रक्षा तकनीक और ताकत है जिससे वह अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा कर सकता है. उन्होंने दुनिया से अपील की कि वे आतंकियों को मिलने वाली फंडिंग रोकने में मदद करें. साथ ही उन्होंने बहरीन सरकार से अपील की कि वह FATF की ग्रे लिस्ट में पाकिस्तान को फिर से डालने में भारत की मदद करे, क्योंकि पाकिस्तान का पैसा आतंक फैलाने में इस्तेमाल हो रहा है. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा कर रहे हैं और इसमें निशिकांत दुबे, फंगनोन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आज़ाद और राजदूत हर्ष श्रृंगला शामिल हैं.


ये भी पढ़ें-


’जैसे अमेरिका ने झेला, उसी तरह भारत भी…’, US में 9/11 मेमोरियल के बाहर बोले शशि थरूर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment