हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला की बीसीए परीक्षा में हमीरपुर की अंजली ठाकुर ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गौतम कॉलेज की एक अन्य छात्रा कुसुम लता ने मेरिट सूची में सातवां स्थान हासिल किया है। गौतम कॉलेज के प्रबंध निदेशक जगदीश गौतम ने विशेष कार्यक्रम में दोनों छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह सफलता कॉलेज की उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा को दर्शाती है। यह उपलब्धि छात्राओं के परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और संस्थान के शैक्षणिक वातावरण का परिणाम है। दोनों छात्राओं को दी बधाई कॉलेज परिसर में पूरे दिन उत्सव का माहौल रहा। शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने दोनों छात्राओं को बधाई दी। साथी छात्रों ने अंजली और कुसुम को प्रेरणास्रोत बताया। उनका कहना था कि लगन और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। कॉलेज में उच्च श्रेणी की शिक्षा में प्रवेश प्रक्रिया भी जारी है।
हमीरपुर की अंजली ने बीसीए परीक्षा में किया टॉप:कुसुम लता प्रदेश में सातवें स्थान पर, दोनों छात्राओं को किया सम्मानित
2