Himachal News: मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत को आपदा से पीड़ित लोगों की याद तो आई. कंगना रनौत रविवार की सुबह मंडी जिला के आपदाग्रस्त सराज विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने पहुंचीं और अब आपदा से पीड़ित लोगों से उनकी दशा में बारे में जानकारी ली.
वहीं अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है.
आपदा से पीड़ित लोगों से मिलीं कंगना
सराज में मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना ने आपदा से पीड़ित लोगों दर्द बयान करते हुए कहा कि यह गरीब लोग हैं जो बड़ी मेहनत से पैसा इकट्ठा करते हैं और अपने परिवार की रोजी रोटी चलाते हैं.
आपदा ने इन्हें बुरी तरह से तबाह कर दिया, अब यहां की जमीन, जमीन नहीं रही, इस पर घर बनाना बहुत मुश्किल है. कंगना ने कहा कि वे आपदा से ग्रसित थुनाग क्षेत्र के लिये केन्द्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग करेंगी, ताकि इन पीड़ित परिवारों को राहत मिल सके.
हिमाचल सरकार पर साधा निशाना
वहीं कंगना रनौत ने आपदा को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार भ्रष्ट सरकार है, इनके अपने ही पेट नहीं भरते, तो ये जनता को क्या देंगे, हम रिलीफ फंड देंगे लेकिन रिलीफ फंड के वो हजारों करोड़ रुपये कहां जायेंगे, कोई पता नहीं. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की स्थिति देखकर उनका दिल दहल गया, वे इन लोगों को दोबारा से बसाने के लिये स्पेशल पैकेज लायेंगी.
इसे भी पढ़ें: हिंदी-मराठी विवाद: बिना नाम लिए उद्धव ठाकरे पर कंगना रनौत का निशाना, ‘राजनीति में छा जाने के चक्कर में…’
‘हम रिलीफ फंड देंगे लेकिन…’, मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंचीं कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान
5