मध्य प्रदेश के रायसेन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमने दुनिया को यह संदेश दिया कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन अगर कोई हमें छेड़े तो हम उसे छोड़ते भी नहीं हैं. हम लोग धर्म पूछकर नहीं मारते हैं, कर्म देखकर मारते हैं. भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है. भारत विश्व में शांति चाहता है, लेकिन जो हमें छेड़ेगा हम उसे छोड़ेंगे नहीं.
रक्षा मंत्री ने कहा कि पहलगाम मे आतंकियों ने निर्दोष लोगों को मारा था, पहलगाम के आतंकी हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पहलगाम में धर्म पूछकर मारा गया हमलोग, लेकिन धर्म पूछकर नहीं मारते है. उन्होंने अमेरिका का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोगों को भारत का विकास रास नहीं आ रहा है. कुछ लोग चाहते हैं कि भारत के लोगों के हाथ से बनी हुई चीज महंगी हो जाए. दुनिया की कोई भी ताकत भारत को बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से रोक नहीं सकती है. भारत ने आज तक किसी को आंख उठाकर मारने की कोशिश नहीं की, हम लोग सबका कल्याण चाहते हैं. आज हम भारत में ऐसे हथियार भी बना रहे हैं, जो हम कभी दूसरे देशों से खरीदा करते थे. अगर हम हथियार बेचने की बात करें तो आज भारत का रक्षा निर्यात लगभग 24,000 करोड़ रुपए सालाना हो गया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व खड़ा हुआ देश: रक्षामंत्री
राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 में जब माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी तो प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता के कारण हमने तय किया कि अब हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेंगे. आज आप देखिए कि कैसे हम न सिर्फ अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं बल्कि रक्षा क्षेत्र में अपने पैर मजबूती से जमाते जा रहे हैं. भारत की यह जो आर्थिक प्रगति है. इसमें रक्षा क्षेत्र आज बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यह सेक्टर अब न सिर्फ भारत की सुरक्षा को मजबूत कर रहा है बल्कि खुद बढ़ने के साथ-साथ, अर्थव्यवस्था को भी बढ़ाने में योगदान दे रहा है.
भारत के आर्थिक विकास की गति में BEML का रोल
रक्षामंत्री ने कहा कि BEML की ओर निर्मित वंदे भारत रेल कोच आज भारत के ट्रांसपोर्टेशन को नई गति दे रहे हैं. आने वाले समय में बुलेट ट्रेन के डिब्बे भी बनाएंगे. इस सेक्टर को और अधिक गति देंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में BEML भारत के आर्थिक विकास की गति में भी अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देगा. आज जिस रेल कोच फैक्ट्री का भूमि पूजन हो रहा है मैंने देखा कि इसका नाम आपने ‘ब्रह्मा’ रखा है. हमारे यहां तो वैसे भी ब्रह्मदेव को निर्माण से जोड़कर देखा जाता है. हमारी तो यह मान्यता है कि सृष्टि का निर्माण भी ब्रह्मदेव ने ही किया है तो एक तरह से आदिकर्ता के नाम पर इस unit का नाम रखना अपने आप में बहुत बढ़िया idea है. मुझे पूरा विश्वास है कि यह unit अपने नाम से प्रेरणा लेते हुए और उसे साकार करते हुए products के निर्माण के मामले में नई ऊंचाइयां छुएगी.
ये भी पढ़ें: दुबई में होने वाला भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच देखेंगे या नहीं? असदुद्दीन ओवैसी ने दिया क्लीयर जवाब
‘हम लोग धर्म पूछकर नहीं, कर्म देखकर मारते हैं’, पहलगाम आतंकी हमले पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की दो टूक
2