हरदा हॉस्टल लाठीचार्ज मामले में सीएम मोहन यादव ने लिया एक्शन, हटाए गए कई बड़े अधिकारी

by Carbonmedia
()

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बीते 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में घटित प्रकरण की जांच के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम एवं एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हरदा जिले से हटा दिया गया है.
थाना प्रभारी, कोतवाली एवं थाना प्रभारी (ट्रैफिक) को नर्मदापुरम आईजी कार्यालय में अटैच किया गया है.राजपूत समाज के छात्रावास में अनुचित बल प्रयोग एवं स्थिति को संभालने में की गई लापरवाही को लेकर यह एक्शन लिया गया है.

हरदा जिले में 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में घटित प्रकरण की जांच के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम एवं एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हरदा जिले से हटाया गया है। थाना प्रभारी, कोतवाली एवं थाना प्रभारी (ट्रैफिक) को नर्मदापुरम् आईजी कार्यालय में अटैच किया गया है।समाज के…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 27, 2025

बीते दिनों हरदा जिला स्थित राजपूत छात्रावास में पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरदा के एडिशनल एसपी, एसडीएम और एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. 
इस मामले में सीएम ने कोतवाली टीआई और ट्रैफिक थाना प्रभारी को नर्मदा पुरम आईजी ऑफिस अटैक के आदेश भी जारी कर दिए हैं . इस बात की जानकारी खुद डॉक्टर मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी है.
सीएम ने लिखा, ”हरदा जिले में 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में घटित प्रकरण की जांच के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम एवं एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हरदा जिले से हटाया है. थाना प्रभारी, कोतवाली एवं थाना प्रभारी (ट्रैफिक) को नर्मदापुरम आईजी कार्यालय में अटैच किया है. समाज के छात्रावास में अनुचित बल प्रयोग एवं स्थिति को संवेदनशील रूप से निराकरण करने में की गई लापरवाही को लेकर यह एक्शन लिया गया है”.
बता दें कि 16 जुलाई को सीएम ने विदेश यात्रा के दौरान ही हरदा लाठीचार्ज प्रकरण की जांच के आदेश दिए थे. जांच में पुलिस अफसरों की गलती पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने ये बड़ा एक्शन लिया है.
कांग्रेस ने पत्र लिखकर सीएम से की थी जांच कराने की मांग
हरदा में राजपूत छात्रावास में हुए लाठीचार्ज मामले में कांग्रेस ने शुरू से ही मोर्चा खोल दिया था. इस मामले में राजपूत समाज से जुड़े बीजेपी के बड़े नेताओं ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की न्यायिक जांच करने की बात कही थी.  
हरदा में राजपूत छात्रावास में हुए लाठी चार्ज की घटना के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी हरदा पहुंचे थे. उन्होंने हरदा जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर छात्रावास में घुसकर लाठीचार्ज करने के मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की थी.
उन्होंने पुलिस कार्रवाई के दौरान मौजूद रही एक छात्रा से हुई बातचीत को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वहीं युवाओं ने आरोप लगाया कि पलिस ने हमारी जाति पछकर उन पर लठ बरसाए थे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment