उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में नघेटा रोड पर स्थित कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल में आज बुधवार (16 जुलाई) को दोपहर बाद भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. प्रारंभिक जांच के अनुसार आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है. इस घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में धुआं-धुआं हो गया और जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों में अफरा-तफरी मच गई.
अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को सीढ़ी के सहारे छत से नीचे उतरना पड़ा और आग लगने के बाद तीमारदारों ने सीढ़ी व स्टूल के सहारे उतरकर अपनी जान बचाई. आग की सूचना मिलते ही अस्पताल स्टाफ ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया. फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया.
(ये खबर अपडेट हो रही है)
हरदोई के चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, सीढ़ी लगाकर छत से उतरे मरीज और तीमारदार
2