अमृतसर| महान शहीद जनरल शबेग सिंह के भाई बेअंत सिंह ने बाबा दमदमी टकसाल के प्रमुख हरनाम सिंह धुम्मा द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब को दी गई चुनौती की निंदा की है। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब सर्वोच्च है, ब्लू स्टार ऑपरेशन के मौके पर भाई हरनाम सिंह द्वारा जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज को लेकर सिख समुदाय में विवाद पैदा करना अनुचित है। 6 जून का दिन सिख समुदाय के लिए अत्यंत दुखदाई दिन है। भाई हरनाम सिंह को इस ऑपरेशन के दौरान मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले, जनरल शबेग सिंह तथा अन्य लोगों की कुर्बानियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। भाई बेअंत सिंह ने कहा कि अगर हरनाम सिंह धुम्मा ऐसा करते हैं, तो हम भी एसजीपीसी की टास्क फोर्स से इन लोगों का सामना करने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि हरनाम सिंह को पंथक मसलों को मिल बैठकर सुलझाना चाहिए।
हरनाम सिंह संभावित टकराव पर विराम लगाकर बरसी में शामिल हों : बेअंत सिंह
6