भास्कर न्यूज | लुधियाना चोपेहरा परिवार और सिख नौजवान सेवा सोसायटी द्वारा एक निष्काम बस यात्रा का आयोजन किया गया। यह लुधियाना से अमृतसर धन श्री गुरु रामदास जी के पवित्र स्थल श्री हरिमंदिर साहिब और धन-धन बाबा दीप सिंह जी के स्थल गुरुद्वारा शहीदां साहिब के दर्शनों के लिए रवाना हुई। यात्रा की शुरुआत से पहले भाई हरदीप सिंह ने अरदास की। इस शुभ अवसर पर गुरुद्वारा गुरु सागर सलेम टाबरी के मुख्य सेवादार दलजीत सिंह बिट्टू विशेष रूप से उपस्थित रहे। बस यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं का सोसायटी की ओर से सिरोपा भेंट कर सम्मान किया गया और उन्हें जी आया नूं कहकर स्वागत किया गया। मनिंदर सिंह आहूजा ने इस यात्रा में शामिल सभी संगतों का धन्यवाद किया और इसे गुरुसाहिब की अपार कृपा बताया। इस मौके पर उपस्थित संगत में गुरमीत सिंह रोमी, जगतप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह, कमलजीत कौर, भुपिंदर कौर, हरप्रीत कौर, जसप्रीत कौर, अमनदीप कौर, दविंदर कौर, बलजीत कौर, जसजीत कौर सहित कई श्रद्धालु शामिल रहे।
हरमंदिर साहिब और गुरुद्वारा शहीदां साहिब के किए दर्शन, आशीर्वाद लिया
1