उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र मलकपुर चुंगी स्थित होटल में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा था, जिसे सिविल लाइंस पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की संयुक्त कार्रवाई में बेनकाब किया गया.
छापेमारी के दौरान होटल के कमरों से 8 युवतियां और 5 युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. होटल का मैनेजर भी गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इस होटल में काफी समय से सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था और ग्राहकों की मांग पर युवतियों को बाहर भी भेजा जाता था. जिसकी पुलिस को सूचना मिली और बड़ी कार्रवाई की गई है
कार्रवाई पर क्या बोले SSP?
इस संबंध में एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलेभर में देह व्यापार और मानव तस्करी जैसे अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार पुलिस और AHTU की संयुक्त टीमें अभियान चला रही हैं. इसी अभियान के तहत रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई.
पुलिस 13 लोगों को हिरासत में लिया
उन्होंने बताया कि, इस कार्रवाई में 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है. एसएसपी ने साफ किया कि ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आने वाले दिनों में इस तरह की छापेमारी लगातार जारी रहेगी. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस रैकेट से किन रसूखदारों का संबंध रहा है.
देह व्यापार के खिलाफ पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
आपको बता दें कि, हरिद्वार पुलिस पहले भी जिस्म फरोशी के कारोबार का भंडाफोड़ कर चुकी है. हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने एक होटल पर दबिश देकर मौके से दो सगी बहनों समेत चार कॉल गर्ल होटल मालिक और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें: लापरवाह डॉक्टरों पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक की बड़ी कार्रवाई, चार डॉक्टर बर्खास्त और तीन को नोटिस
हरिद्वार पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, होटल से कई युवक-युवती अरेस्ट
1