Uttarakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान एक बड़ी ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां पर दिल्ली- हरिद्वार नेशनल हाईवे पर ऋषिकुल चौक के पास कांवड़ियों के एक समहू ने एक महिला के साथ मारपीट की. यह घटना 14 जुलाई को हुई, जब एक स्कूटी सवार महिला की गाड़ी से कांवड़ियों को मामूली टक्कर लग गई.
इसके बाद कांवड़ियों ने गुस्से में आकर महिला पर हमला कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने कांवड़ यात्रा के दौरान हो रही गुंडागर्दी और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किये है.
देखें घटना का शर्मनाक वीडियो
बता दें कि यह टक्कर बहुत ही मामूली सी थी, जिसे आमतौर पर नजरअंदाज किया जा सकता था. हालांकि, कांवड़ियों के समूह में मौजूद कुछ युवकों और एक महिला कांवड़िया ने इस घटना पर शर्मनाक प्रतिक्रिया दी. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला कांवड़िया सबसे पहले स्कूटी सवार महिला की ओर दौड़ती है. देखें घटना का शर्मनाक वीडियो.
फिर उसके बाल खींचने लगती है और महिला को जमीन पर गिरा देती है. इसके बाद वहां मौजूद बाकी के कांवड़ियों ने भी महिला को घेर लिए और उसे चप्पलों, थप्पड़ो और लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया.
पुलिस ने वीडियो के जरिये मामले की जांच शुरू की
वीडियो में दिख रहा है कि कांवड़ियों ने महिला को जमीन पर पटक-पटक कर मारा. इस दौरान वहां पर मौजूद एक व्यक्ति कांवड़ियों को रोकने की कोशिश करता हैं, लेकिन गुस्से के चलते कांवड़ियों ने उसकी बात को अनसुना कर दिया. महिला के साथ कई लोगों के सामने मारपीट की गई.
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर स्थिति को नियंत्रण किया. अभी तक किसी की भी तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. पुलिस ने वायरल वीडियो के जरिये मामले की जांच शुरू की है.