हरिद्वार में गंगा स्नान कर लौट रहे एक शख्स की गाड़ी जब रास्ते में कांवड़ियों से हल्की सी टकरा गई, तो गुस्से में आकर कांवड़ियों ने उसकी गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गाड़ी को बुरी तरह तोड़ दिया गया। इस घटना के बाद उस व्यक्ति के बेटे ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर अपनी तकलीफ जाहिर की। उसने कहा कि ये गाड़ी उसने दूध बेच-बेचकर बड़ी मेहनत से खरीदी थी। उसका कहना है कि हम एक आम परिवार से हैं, हमें ये गाड़ी कोई दहेज में नहीं मिली। मामला क्या है सोनीपत के गांव शामड़ी के रहने वाले मुकेश शर्मा हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए गए थे। वापसी के रास्ते में उनकी गाड़ी कांवड़ लेकर चल रहे कुछ लोगों से हल्की सी टकरा गई। किसी को चोट नहीं लगी, न ही कांवड़ टूटी, लेकिन फिर भी वहां मौजूद कुछ कांवड़िए भड़क गए और लाठियों से गाड़ी तोड़ दी। गाड़ी तोड़ने के साथ-साथ मुकेश शर्मा के साथ मारपीट भी की गई। उनके बेटे राहुल ने बताया कि पिता को चोटें भी आई हैं। घरवाले इस घटना से घबरा गए हैं और बहुत दुखी हैं। बेटे ने वीडियो डालकर सुनाया दर्द घटना का वीडियो मुकेश शर्मा के बेटे राहुल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर डाला। वीडियो में टूटी हुई गाड़ी दिखाई गई और उन्होंने कहा – “हमने यह गाड़ी दूध बेच-बेचकर बड़ी मुश्किल से खरीदी थी। किसी दहेज में नहीं मिली। एक मिनट में इसे तोड़ दिया गया।” वहीं उन्हाेंने अपनी भैंसों की भी एक वीडियो बनाई है और कहा है कि इनके दूध से गाड़ी खरीदी थी। राहुल ने अपने घर की उस जगह की भी वीडियो बनाई है जहां गाडी खडी करते थे और कहा उनकी गाडी तोड़े जाने से ऐसा माहौल हो गया है कि मानो परिवार का सदस्य चला गया हो। घर खाली-खाली सा हो गया है। दूध बेचकर करते हैं गुजारा राहुल ने बताया कि वह और उनके पिता हर दिन सुबह 4 बजे उठते हैं और सोनीपत से पानीपत के संभालखा गांव तक जाकर दूध बेचते हैं। यही उनका रोज़ का काम है और इसी से घर चलता है। वहीं दूध बेचने के बाद राहुल जिम भी करते हैं और तीन से चार घंटे जिम पर लगाते हैं। दूध बेचकर कर रहा पढ़ाई राहुल उर्फ़ एलन शर्मा,दूधिया सोनीपत’ के नाम से सोशल मीडिया पर भी जाने जाते हैं।वह दूध बेचने के साथ-साथ पढ़ाई भी करते हैं। राहुल सोनीपत के एक कॉलेज से लॉ (कानून) की पढ़ाई कर रहे हैं।राहुल सुबह शाम जहां दूध बेचने का काम करते हैं तो उसके लिए भैंसों के लिए बहुत ज्यादा काम करना पड़ता है। सरकार से लगाई इंसाफ की गुहार राहुल और उनके परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि आस्था अपनी जगह है, लेकिन किसी की मेहनत को इस तरह बर्बाद करना गलत है। वहीं राहुल सोशल मीडिया पर लोगों से अपनी गाड़ी तोड़े जाने की बात को लेकर यह भी राय ले रहे हैं कि ऐसी कावड़ लाने का क्या फायदा है और लोगों से पूछ रहे हैं कि उन्होंने गाड़ी तोड़ दी और अब माफी मांग रहे हैं। माफी मांगने में उन्होंने 1 मिनट लगे हैं लेकिन उनकी गाड़ी पूरी तरह से खराब हो गई है। उसकी भरपाई कैसे करेंगे।
हरिद्वार में तोड़ी सोनीपत के युवक की गाड़ी, वीडियो वायरल:युवक बोला-सुबह चार बजे उठकर दूध बेचते हैं; कांवड़ियों ने एक मिनट में तोड़ डाली
4