Uttarakhand News: हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पठानपुर गांव की है, जहां ईद अल-अजहा के मौके पर घर आए युवक की पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई.
आरोपी हत्या के बाद खुद थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस के अनुसार, कुछ महीने पहले आरोपी का बेटा मृतक युवक के साथ नहर में नहाने गया था, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई थी. तभी से आरोपी युवक के परिवार से रंजिश रखे हुए था.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एसपी देहात शेखर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और कानूनी कार्रवाई जारी है. ईद के पर्व पर हुई इस वारदात से क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है.
एसपी देहात हरिद्वार शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की कस्बा चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दूसरे का चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी तो घटना स्थल पर आए हैं और एट द स्पॉट ही शायद मृतक की मौत हो गई थी और अभी बॉडी मोर्चरी में है. बाकी हम देख रहे हैं कि क्या कारण थे, जिसने ये घटनाक्रम किया वो हमारे एक्सेस में है उसको पकड़ लिया है.
केस दर्ज की जा रही आगे की कार्रवाई
एसपी ने कहा कि मुकदमा पंजीकृत करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी यह बताया जा रहा है कि जिसने ये घटना कारित की है उसका कोई बेटा एक्सपायर हुआ था पानी में डूबकर, उसको लेकर कुछ कन्सर्न था, इस पर भी हम आगे काम करेंगे.