सोनीपत में हरियाणवी सिंगर एवं एक्टर अमित उर्फ मीता बरोदा पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान विजय निवासी आहुलाना और अजय निवासी बरोदा के तौर पर हुई। दोनों को कोर्ट में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इससे एक दिन पहले पुलिस ने बरोदा गांव के ही संदीप को गिरफ्तार किया था, जो पुलिस रिमांड पर है। हालांकि वारदात का मुख्य आरोपी मनजीत अभी फरार है। बरोदा थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि 24 जुलाई की रात करीब 10:00 बजे अमित अपने खेत में परिवार के चार सदस्यों के साथ बैठे हुए थे। वहीं फायरिंग की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर अमित ने बताया कि उनके गांव का मनजीत नामक युवक फायर करके भाग गया है। इस पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। SHO ने बताया कि जांच में सबसे पहले संदीप को गिरफ्तार किया गया। वह घटना के समय वाहन ड्राइवर के रूप में मनजीत के साथ था। इसके बाद अजय को गिरफ्तार किया गया। वह मनजीत को लगातार अमित उर्फ मीता की लोकेशन की जानकारी दे रहा था। साथ ही विजय उर्फ सांडा निवासी आहुलाना को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विजय ने ही मनजीत को दो अवैध हथियार दिए थे। घटनास्थल पर हुई फायरिंग इन्हीं हथियारों से की गई थी। ये था पूरा मामला… मीता बरोदा की शिकायत के अनुसार, 24 जुलाई की रात करीब 9:50 बजे उनके निर्माणाधीन फार्म हाउस पर मनजीत पहुंचा और विधानसभा चुनाव की रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगा। जब अमित और उनके साथियों ने उसे समझाने का प्रयास किया, तो मनजीत ने अपनी कमर से पिस्तौल निकालकर हवा में दो फायर कर दिए। इसके बाद उसने धमकी दी कि वह दो हथियारों से गोलियां चला सकता है और दूसरा हथियार भी निकालकर अमित की तरफ तान दिया। हालांकि, दूसरे पिस्तौल में गोली जाम हो जाने से अमित बच गए। भागते समय आरोपी का एक पिस्तौल मौके पर गिर गया, जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास ने बरोदा थाना प्रभारी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने मीता की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। अनुसंधान टीम में तैनात सहायक उप निरीक्षक विनोद के नेतृत्व में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मुख्य आरोपी मनजीत की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं।
हरियाणवी सिंगर मीता बड़ौदा फायरिंग केस में 2 और अरेस्ट:एक ने बताई थी एक्टर की लोकेशन; दूसरे ने कराया था हथियार मुहैया
1