हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 (HTET) में सबसे ज्यादा गुरुग्राम (42783) के अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। वहीं सबसे कम नूंह (7085) जिले के अभ्यार्थी हैं। इसका असर सेंटरों पर भी देखने को मिला। परीक्षार्थियों को गृह जिलें में परीक्षा केंद्र देने के चलते गुरुग्राम में ही सबसे ज्यादा 143 सेंटर बनाए गए हैं। बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा HTET का आयोजन 30 और 31 जुलाई को करवाया जाएगा। 30 जुलाई को लेवल-3 (पीजीटी) और 31 को लेवल-2 (टीजीटी) तथा लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। इस परीक्षा में प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4 लाख 5 हजार 377 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सबसे ज्यादा सेंटर गुरुग्राम व सबसे कम नारनौल में
हरियाणा में कुल 673 परीक्षा केंद्र बनाएं हैं। जिनमें से लेवल-3 के लिए 399, लेवल-2 के लिए 673 व लेवल-1 के लिए 280 सेंटर बने हैं। सबसे ज्यादा सेंटर गुरुग्राम में बनाए गए हैं और सबसे कम सेंटर नारनौल में बने हैं। लेवल-1 के लिए सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 34 व सबसे कम नारनौल में 0 सेंटर बनाया गया है। वहीं लेवल-2 के लिए सबसे गुरुग्राम में 69 व सबसे कम नारनौल में 10 सेंटर बनाए हैं। लेवल-3 के लिए गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 40 व सबसे कम नारनौल में 0 सेंटर बने। सबसे ज्यादा अभ्यार्थी गुरुग्राम के
हरियाणा में कुल (एचटेट के तीनो लेवल में) 4 लाख 5 हजार 377 अभ्यार्थी एचटेट की परीक्षा देंगे। जिसमें से सबसे ज्यादा गुरुग्राम जिले के 42 हजार 783 अभ्यार्थी हैं और सबसे कम नूंह के 7 हजार 85 अभ्यार्थी हैं। जिबकी लेवल-1 में कुल 82 हजार 917 अभ्यार्थी हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा गुरुग्राम के 10 हजार 334 व सबसे कम पंचकूला के 1483 अभ्यार्थी हैं। लेवल-2 के कुल 2 लाख 1 हजार 517 अभ्यार्थी हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा गुरुग्राम के 20 हजार 122 अभ्यार्थी व सबसे कम नूंह में 3207 अभ्यार्थी शामिल हैं। वहीं लेवल-3 में कुल 1 लाख 20 हजार 943 अभ्यार्थी प्रविष्ट होंगे। जिनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम के 12 हजार 327 अभ्यार्थी व सबसे कम नूंह जिले के 1395 अभ्यार्थी शामिल हैं। सीईटी के कारण बदली तिथि
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का आयोजन 26 और 27 जुलाई को करवाया जा रहा है। HTET परीक्षा एवं सीईटी परीक्षा दोनों हरियाणा राज्य से संबंधित है, ऐसे में दोनों की तिथि एक होने के चलते शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा पात्रता परीक्षा-2024 का आयोजन 26-27 जुलाई के स्थान पर अब 30 और 31 जुलाई को करवाया जाएगा। परीक्षा से 2 घंटे 10 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना होगा
उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जल्द ही एक सप्ताह के अंदर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा आरंभ होने से 2 घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। ताकि केंद्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमैट्रिक, अंगूठे के निशान का डेटा, कैप्चरिंग अनिवार्य प्रक्रियाएं समय रहते पूरी हो सकें। बोर्ड मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनेगा
उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की पल-पल की मानिटरिंग करने के उद्देश्य से भिवानी बोर्ड मुख्यालय पर एक हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों के इर्द-गिर्द धारा-163 स्थानीय प्रशासन द्वारा लगाई जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल परीक्षा आरम्भ होने से काफी समय पूर्व परीक्षा केंद्रों के बाहर तैनात रहेगा।
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में सबसे ज्यादा गुरुग्राम के अभ्यार्थी:सबसे कम नूंह से, नारनौल में सबसे कम सेंटर, 30-31 जुलाई को एग्जाम
3