हरियाणा कांग्रेस MLA के साथ हाथापाई का मामला:प्रिवलेज कमेटी मीटिंग में सुनवाई; अशोक अरोड़ा ने सबूत दिए, EO सहित 6 को नोटिस

by Carbonmedia
()

हरियाणा में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा के साथ हाथापाई के मामले में विधानसभा की प्रिवलेज कमेटी की पहली मीटिंग हुई। इस मीटिंग में इस पूरे मामले को सुना गया। प्रिविलेज कमेटी के अध्यक्ष मूलचंद शर्मा ने मीटिंग में कांग्रेस विधायक से मामले से जुड़े सभी तथ्यों को सुना और सबूत भी देखे। शर्मा ने मीटिंग के बाद बताया कि कमेटी इस पूरे मामले में अधिकारी व जिनके खिलाफ शिकायत आई है उनकी बात भी सुनेगी। कमेटी की ओर से इसी महीने के लास्ट में EO सहित आधा दर्जन लोगों को नोटिस कर बुलाया है। दोनों पक्षों की बात सुनकर तथ्य पर आधारित कमेटी फैसला लेगी। मूलचंद शर्मा ने बताया कि इसी तरह की 4 शिकायतें अभी तक कमेटी के समक्ष अभी तक आई हैं। सभी शिकायतों पर जल्द संज्ञान लिया जाएगा। यहां पढ़िए क्या है पूरा मामला… हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 2 महीने पहले थानेसर नगर परिषद की हाउस मीटिंग में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा और भाजपा पार्षद प्रतिनिधि के बीच हाथापाई हो गई थी। मीटिंग में बाहरी व्यक्ति, पार्षद प्रतिनिधि और मीडिया की एंट्री बैन थी। जैसे ही मीटिंग शुरू हुई तो कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने भाजपा पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र शर्मा निंदी के मीटिंग में बैठने का विरोध जताया।इसे लेकर नरेंद्र शर्मा और अशोक अरोड़ा में कहासुनी हो गई। शर्मा ने कहा कि पहले हुई मीटिंगों में पार्षद प्रतिनिधि बैठते रहे हैं, इसलिए मैं बाहर नहीं जाऊंगा। इस पर अरोड़ा और शर्मा में तू तड़ाक हो गई। दोनों अपनी-अपनी कुर्सियों से खड़े होकर दौड़े और हाथापाई शुरू हो गई। शोर सुनकर विधायक के गनमैन अंदर आए और अरोड़ा को छुड़ाया। घटना पर विधायक अरोड़ा के 2 बड़े आरोप… 1. पूर्व मंत्री के इशारे पर हुआ कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री सुभाष सुधा के इशारे पर मुझ पर हमला किया गया। मैंने पूर्व मंत्री सुभाष सुधा के 10 साल के कार्यकाल में नगर परिषद में हुए घोटाले का मामला ग्रीवेंस मीटिंग में उठाया था। सरकार से मांग करेंगे कि हाउस की बैठक पूरी सुरक्षा के बीच हो। साथ ही घोटाले की जांच किसी रिटायर्ड जज से कराई जाए। 2. SP और DC से शिकायत की अरोड़ा ने दूसरा बड़ा आरोप लगाया है कि मुझ पर हमला प्री-प्लान था। मेरे PSO ने अंदर आकर BJP के लोगों से छुड़ाया। इस मामले को लेकर SP और DC से मुलाकात कर शिकायत दी है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो विधानसभा स्पीकर से मुलाकात करेंगे। पार्षद प्रतिनिधि के अरोड़ा पर 3 आरोप अरोड़ा ने मेरे सामने 3 कैंडिडेट खड़े किए वार्ड नंबर 2 से पार्षद प्रवीण शर्मा के पति नरेंद्र शर्मा उर्फ निंदी ने कहा कि ये आदमी 12 इलेक्शन में थे, 5 इलेक्शन जीता है। मैं 5 में से 5 MC के इलेक्शन जीता हूं। अबकी बार इसने मेरे मुकाबले में 3 कैंडिडेट खड़े किए। उन तीनों की जमानत जब्त हुई है। इस वजह से उसका मुंह सूखा पड़ा है। हमने इसके लिए लड़ाइयां लड़ी निंदी ने कहा, इसके पीछे हमने जान तक दी, लड़ाइयां तक लड़ी। ये कभी मेरा नहीं हो सका, तो अपने घरवालों का भी नहीं हो सका। ये मुझे कहने लगा कि पहले लाख रुपए देता था। मैंने उसे कहा कि अपने लड़के की कसम खा। फिर कहता कि 10 लाख देता था। ये खरीद लेगा मुझे। बिकना होता तो मैं कब का MC बना हुआ हूं, तभी बिक जाता। मुझे 25 लाख तक का लालच दिया उन्होंने कहा, जब मैं BJP जॉइन कर रहा था तो लालच दिया कि 20 लाख ले ले, 25 लाख ले ले। ये भी नहीं, साल बाद दे दियो। अगर बिकना होता तो पीछे MC 15-15 लाख में बिके हैं, मैं भी बिक जाता। मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है कि मैं पार्षद होते हुए इस जैसे व्यक्ति के साथ चला हूं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment