हरियाणा के पलवल की विश्वकर्मा कौशल यूनिवर्सिटी में छात्राओं के बीच झगड़ा हो गया। शुरुआत 2 छात्राओं के बीच कहासुनी से हुई, फिर दोनों ने एक दूसरे पर बाल खींचने शुरू कर दिए और थप्पड़ भी मारे। इसी दौरान एक छात्रा के पक्ष में उसकी अन्य सहेलियां आ गई, फिर सब ने मिलकर अकेली पड़ गई छात्रा की नीचे गिराकर पिटाई कर दी। छात्रा को थप्पड़, मुक्के और लातों से पीटा गया। छात्राओं के बीच हो रही इस फाइट के एक स्टूडेंट ने VIDEO बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल दिया। उधर, पीड़ित छात्रा ने भी पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी अपनी शिकायत में कई गंभीर आरोप दूसरे छात्रों और क्लास टीचर्स पर लगाए है। छात्रा के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को कॉलेज में एंट्री नहीं दी जा रही है। वहीं, यूनिवर्सिटी ने प्रवक्ता ने मामले में जांच की बात कही है। छात्राओं के बीच होती फाइट के 4 PHOTOS… यहां जानिए छात्रा ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को क्या बताया… अब यहां जानिए परिवार और यूनिवर्सिटी प्रशासन क्या बोला… पिता बोले- पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
छात्रा के पिता महेश ने बताया कि बेटी ने फोन कर उसे पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद वह भी यूनिवर्सिटी पहुंच गया। उन्होंने 28 मई को ही बेटी का मेडिकल कराकर गदपुरी थाना पुलिस को शिकायत दी। आरोप है कि पुलिस की तरफ से मारपीट करने वाले छात्र-छात्राओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वाइस चांसलर चुप, बेटी के कॉलेज आने पर बैन लगाया
छात्रा वर्षा के पिता महेश ने आगे बताया कि 28 कई को दी गई शिकायत पर जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो उन्होंने 30 मई को मामले की शिकायत यूनिवर्सिटी के वाइसचांसलर को दी। मगर, वहां से भी उनको न्याय नहीं मिला। इससे वह और उसकी बेटी परेशान है। आरोप है कि उनकी बेटी को कॉलेज भी नहीं आने दिया जा रहा है। मामले की चल रही जांच : यूनिवर्सिटी प्रवक्ता इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर अधिकारी कुलवंत सिंह से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई , लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। उधर, यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता राजेश चौहान का कहना है कि बच्चों के बीच की लड़ाई का ये मामला है, जिसकी जांच चल रही है। बोर्ड के संज्ञान में ये मामला है। प्रॉक्टर अधिकारी कुलवंत सिंह इस पूरे मामले की जांच कर रहे है। पुलिस बोली यूनिवर्सिटी की जांच पर कार्रवाई करेंगे
उधर, इस मामले को लेकर गदपुरी थाना पुलिस प्रभारी अश्वनी ने बताया कि लड़की के पिता ने उनके थाने में इस मामले की शिकायत दी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले में अपनी जांच कर रहा है। उनकी जांच पूरी होने के बाद जो रिपोर्ट मिलेगी, उसकी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा की यूनिवर्सिटी में छात्राओं की फाइट का VIDEO:बाल पकड़ कर जमीन पर पटका, घूंसे और थप्पड़ मारे; मेल स्टूडेंट ने हाथ पकड़ा
8