हरियाणा के ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज एक दिवसीय हरियाणा दौरे पर हैं। उन्होंने दिल्ली पहुंचकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी गृह जिले अंबाला के लिए तीन मांगे रखीं। उन्होंने कहा कि अंबाला कैंट में इन दिनों हरियाणा के दूसरे घरेलू हवाई अड्डा का निर्माण किया जा रहा है, जो लगभग पूरा हो चुका है। अंबाला छावनी में बन कर तैयार हो चुके घरेलू हवाई अड्डा के सामने वाली सड़क को बीसी बाजार से लेकर जीटी रोड तक फोर लेन करवाया जाए। इससे चंडीगढ़, पंजाब, पंचकूला से आने जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। दो और विज ने मांगे रखीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से हरियाणा के ऊर्जा मंत्री ने दूसरी मांग अंबाला छावनी में बने सरकारी अस्पताल के विस्तार की रखी। उन्होंने सरकारी अस्पताल के साथ लगती सेना की जमीन हरियाणा सरकार को देने के लिए निवेदन किया। अंबाला छावनी नगर परिषद और छावनी बोर्ड में कई स्थान पर जैसे बोह, बब्याल आदि की कम चौड़ी सड़कों को आगे पीछे की सड़कों के सामान चौड़ा करवाने के लिए भी कहा।
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री विज का दिल्ली दौरा:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले; 3 मांगे रखीं, हवाई अड्डे की रोड को फोर लेन बनाए जाए
10