हरियाणा के एयरपोर्ट का बिजली कनेक्शन कटेगा:बिजली निगम का 94.43 लाख रुपए बकाया, दिसंबर से अब तक बिजली बिल नहीं भरा

by Carbonmedia
()

हरियाणा के इकलौते महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट का बिजली कनेक्शन कट सकता है। दरअसल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिसंबर से लेकर अब तक बिजली बिल नहीं भरा है। इस पर करीब 94.43 लाख रुपए बकाया है। एयरपोर्ट पर बिजली निगम ने अपना अलग से बिजली घर बनाया हुआ है ताकि निर्बाध रूप से यहां बिजली मिलती रहे। मगर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने समय पर बिल भरने की बजाय लाखों की पेंडेंसी कर दी। करीब हर माह यहां 13 लाख रुपए औसत बिजली का बिल आता है। इस एयरपोर्ट का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को किया था। बिल नहीं भरने का अफसर जवाब नहीं दे पा रहे हैं। वहीं हिसार बिजली निगम के एसडीओ सिटी मुकेश रोहिल्ला का कहना है कि बिल नहीं भरने वाले डिफाल्टरों का कनेक्शन काट दिया जाएगा। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी से बिल नहीं भरने का कारण पूछता गया तो उनका कहना था कि बिजली बिल भरने का काम सिविल एविएशन हरियाणा और सरकार का है इसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी का कोई रोल नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने किया था उद्घाटन
बता दें कि मार्च में हिसार एयरपोर्ट को उड़ान के लिए लाईसेंस मिला था। इसके बाद 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट का शुभारंभ किया था। यानि जब प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया तब भी 4 महीने का बिल एयरपोर्ट का पेंडिंग था। इसके अलावा 9 जून को हिसार से चंडीगढ़ विमान सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया था। बावजूद इसके एयरपोर्ट का बिल पेंडिंग में रहा। अब बिजली निगम एयरपोर्ट से अपना बकाया बिल मांग रहा है। हिसार में बड़े डिफाल्टरों की लिस्ट में एयरपोर्ट का नाम सबसे ऊपर है। इसके बाद पब्लिक हेल्थ का करीब 64 लाख रुपए का बिल पेंडिंग है। लाईसेंस रिन्यू नहीं हुआ तो बंद हो जाएगी फ्लाइट
वहीं हिसार एयरपोर्ट का लाईसेंस भी 3 महीने बाद अक्टूबर में एक्सपायर हो जाएगा। इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अभी से नए लाईसेंस के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं हिसार एयरपोर्ट से संचालित एलायंस एयर एविएशन ने अक्टूबर के बाद से कोई भी बुकिंग वेबसाइट पर नहीं ले रहा है। इसका कारण एयरपोर्ट का लाईसेंस है। यदि समय पर लाईसेंस रिन्यू होता है तो एयरपोर्ट से अक्टूबर में फ्लाइट का संचालन पूरी तरह बंद हो सकता है। हिसार एयरपोर्ट पर DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) के ऑपरेशनल डायरेक्टर प्रशांत फुलमरे का कहना है कि लाईसेंस के लिए उनकी ओर से आवेदन फिर से कर दिया गया है। अबकी बार लाईसेंस मिलेगा वह 5 साल के लिए मिलेगा। उनका कहना है कि अक्टूबर से पहले-पहले लाईसेंस मिल सके इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। हिसार से 3 जगहों के लिए उपलब्ध है विमान सेवा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद से ही यहां से फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है। हिसार से अयोध्या, हिसार से चंडीगढ़ और हिसार से दिल्ली के लिए हवाई सेवा चल रही है। इसके अलावा जयपुर, अहमदाबाद, देहरादून और जम्मू के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की सरकार की योजना है। आने वाले समय में हिसार से जयपुर की सेवा शुरू हो सकती है। अभी एलायंस एविएशन कंपनी के पास विमानों की कमी के चलते हिसार से जयपुर सेवा शुरू नहीं की जा सकी है। मगर नए लाईसेंस मिलने के साथ या इससे पहले जयपुर के लिए फ्लाइट शुरू की जा सकती है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment