हरियाणा के गांव में 5 दिन से पुलिस का पहरा:मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती से शादी रचाई; दोनों अलग रहने को राजी, ग्रामीणों को यकीन नहीं

by Carbonmedia
()

हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव महराणा में पिछले 5 दिन से पुलिस का पहरा है। कारण है कि गांव के ही एक युवक शाहिद ने धर्मांतरण करा हिंदू युवती प्रीति से निकाह कर लिया। दोनों गांव लौटे तो दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। युवक के परिवार की दुकानें बंद करा दी गई, जो अब तक नहीं खुली हैं। हालांकि मामला थाने भी पहुंचा और दोनों पक्षों की पंचायत भी बुलाई गई। यहां युवक-युवती ने अलग-अलग रहने के शपथ पत्र दिए हैं। इसके बाद दोनों को सेफ हाउस से परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मगर, गांव के लोगों को कहना है कि दोनों ज्यादा दिन तक अलग नहीं रह पाएंगे। कानूनी तौर पर वे पति-पत्नी है। ग्रामीण दोबारा से पंचायत बुलाकर कड़ा निर्णय लेने पर विचार विमर्श कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस भी मामले को लेकर एहतियात बरती रही है। 4 पुलिसकर्मियों को युवक के घर के बाहर लगाया गया है। गांव में बाहर से आने वालों को चेक करके ही एंट्री दी जा रही है। कैसे शुरू हुआ विवाद, पंचायत में क्या हुआ, वर्तमान में गांव में क्या माहौल है, ग्रामीणों के अलावा दोनों पक्षों के लोगों का क्या कहना है? दैनिक भास्कर इन्हीं सवालों के जवाब तलाशने गांव महराणा पहुंचा। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पहले जानिए धर्मांतरण करा निकाह करने का पूरा मामला… शाहिद की बहन से थी युवती प्रीती की दोस्ती, घर आना-जाना था
भास्कर टीम को गांव की एंट्री पॉइंट के थोड़ा आगे ही नीम और पीपल पेड़ के नीचे कुछ लोग ताश खेलते मिले। इन लोगों से इस मामले को लेकर बातचीत की गई। ऑफ कैमरा इन लोगों ने बताया कि प्रीति दो भाइयों की इकलौती बहन है। वह रोहतक पीजी में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वहीं से शाहिद के साथ गई थी। उसके पिता नरेश रिटायर्ड लेक्चरर और माता गृहिणी है। युवक शाहिद की बहन सोनिया, युवती प्रीति साथ पढ़ती थी। दोनों युवतियां दोस्त थी। एकदूसरे के घर आना-जाना था। इसी दौरान शाहिद और प्रीति एकदूसरे के संपर्क में आए। 7 दिसंबर 2023 को सोनिया की शादी थी, उस दौरान प्रीति दो-तीन दिन शाहिद के घर भी गई थी। 3 जुलाई को निकाह किया, गवाह के जिक्र से पता चला
निकाह वाली बात कब पता चली? इस पर सवाल पर ग्रामीणों ने बताया कि प्रीति और शाहिद ने 3 जुलाई को निकाह किया था। मगर, ग्रामीणों को इसकी भनक नहीं लगी। बाद में गवाह बने युवक ने गांव में किसी के आगे इसका जिक्र कर दिया। इसके बाद बात धीरे-धीरे गांव में फैल गई। समाज के लोगों ने इसका विरोध करते हुए 6 जुलाई को शहीद के पास फोन कॉल की तो उसने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। कहा कि वह रेवाड़ी में है जो करना है, कर लो। ग्रामीणों का गुस्सा भड़का, दुकानों को बंद कराया
ग्रामीणों के आगे बताया कि शाहिद की बदतमीजी के बाद समाज के लोगों का गुस्सा भड़क गया। 6 जुलाई को सभी लोग एकत्र होकर युवक शाहिद के घर की तरफ बढ़ गए। युवक शाहिद पक्ष के लोगों की दो दुकानों को बंद करवा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद से लगातार वहां पुलिस तैनात है। प्रेम प्रसंग के बारे में परिजनों को थी जानकारी
इसके अलावा पूरे मामले को जानने के लिए गांव के अन्य लोगों से भी बात की। इन लोगों ने नाम ना लिखने की शर्त पर बताया कि दोनों परिवारों को पहले से इनके प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी थी। लड़की के पिता इस मामले लेकर करीब 6 माह पहले लड़के के घर भी पहुंचे थे और उसके परिजनों को लड़के को समझाने के लिए कहा था। मगर, इसके बाद निकाह वाली बात सामने आ गई। दोनों ने बहुत गलत काम किया, ऐसा नहीं करना था
इन लोगों ने एक सुर में कहा कि दोनों ने बहुत गलत काम किया है। एक ही गांव और अलग-अलग धर्म के होते हुए ऐसा नहीं करना चाहिए था। इन लोगों ने आशंका जताई कि समझौते ने दोनों को अलग-अलग तो कर दिया है, लेकिन ये नहीं सुधरेंगे और ज्यादा दिन अलग नहीं रहेंगे। इन लोगों से कैमरे पर बात करने का प्रयास किया गया तो पहले तो बोलने से मना कर दिया गया। मगर, बाद में उन्होंने कैमरे पर इस इतना कहा कि मामले को पुलिस थाने जाकर पंचायत ने सुलझा लिया है और गांव में शांतिपूर्ण माहौल है। अब जानिए लड़की पक्ष के लोगों ने क्या कहा… लड़की का परिवार दादरी में, ताऊ बोले- गलत कदम था
इसके बाद भास्कर टीम लड़की के परिवार से मिलने के लिए निकली। ग्रामीणों ने बताया कि लड़की का परिवार दादरी में रहता है। रिश्ते में लगने वाले उसके ताऊ पूर्व सरपंच करतार से मिले, जो पेयजल आपूर्ति की टूटी हुई लाइन को ठीक करने में लगे हुए थे। इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों को समझा बुझाकर अलग रहने के लिए मना लिया है। दोनों का यह बहुत गलत कदम था। आगे क्या करेंगे? इस सवाल पर वे जरा रुके, फिर बोले, समाज जो कहेगा, वहीं करेंगे। मगर, इतना जरूर कहा कि कि अब गांव में पूरी तरह से शांति है। तीन गांव की पंचायत करने की मांग कर रहे ग्रामीण
भास्कर टीम ने आगे बढ़ते हुए गांव के चौक का रुख किया, जहां मामले को निपटाने में अगुवाई कर रहे अठगामा खाप के संयोजक धर्मपाल महराणा के घर पहुंचे। धर्मपाल अपनी बैठक में आराम कर रहे थे। बातचीत में उन्होंने बताया कि एक बार मामला कुछ सुलझा है। दोनों ने अलग-अलग रहने के एफिडेविट दे दिए हैं। लड़की को उनके परिवार को सौंप दिया है, जबकि लड़का कहीं बाहर चला गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण तीन गांव की पंचायत करने की मांग कर रहे हैं ताकि पंचायत में हिंदू लड़की से शादी करने वाले दूसरे समुदाय के युवक के परिवार के खिलाफ सख्त निर्णय लिया जा सके। उन्होंने कहा कि गांव के मौजिज लोगों से विचार-विमर्श के बाद आगामी निर्णय लिया जाएगा कि पंचायत बुलाएंगे या नहीं। युवक की गली में सख्त दिखा पहरा… गली में चार पुलिस कर्मी तैनात, हर किसी पर नजर
भास्कर टीम इसके बाद सीधे गांव के बाहरी ओर स्थित गोठड़ा रोड स्थित शाहिद के घर पहुंचे। शाहिद के परिवार में उसकी पिता जाकिर हुसैन और मां माफिया है। उसकी बहन सोनिया शादीशुदा है। जाकिर हुसैन की दादरी में शटर बनाने और ठीक करने की दुकान है जबकि माता गृहिणी है।
घर के बाहर पुलिस पीसीआर और राइडर तैनात थी। गली में चार पुलिस कर्मी तैनात थे। घर के साथ स्थित कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन लगी हुई थी, जिस पर भी पुलिस की निगाह थी। पुलिस से मिलने के बाद घर के अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों से बात नहीं हो सकी। नहीं खुली दुकानें, डर लगा रहता है
इसके बाद भास्कर टीम ने शाहिद के पड़ौस में रहने वाली महिला रफीकन और बाला से बात की। दोनों ने कैमरे पर आने की बजाए मौखिक तौर पर बताया कि गांव में उनके करीब 30 घर हैं। तीन दिन पहले गांव के ही एक व्यक्ति ने शराब के नशे में रात के समय उनके घर के गेट को लात मारी थी। मगर, पता चलने पर व्यक्ति ने सुबह गलती मान ली थी। मामला सामने आने के बाद उनकी किराना और सीएससी सैंटर दो दुकानें बंद हैं। डर लगा रहता है। थान प्रभारी बोले- पुलिस बरत रही एहतियात
सदर थाना प्रभारी तेजपाल सिंह ने इस पूरे मामले में कहा कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो चुका है। लड़की-लड़के ने शपथ पत्र देकर अलग अलग रहने की बात कही है। मगर, पुलिस इस मामले को लेकर पूरी तरह एहतियात बरत रही है। यहीं, वजह है कि गांव में पुलिस कर्मी तैनात किए गए है। फिलहाल, गांव में शांति है, लेकिन अभी पुलिस बल तैनात रहेगा। आगे जैसा माहौल होगा, उसके हिसाब से निर्णय लिया जाएगा। ———————- महराणा गांव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… विशेष समुदाय के युवक ने हिंदू लड़की से की शादी:दादरी में ग्रामीणों ने पंचायत कर एंट्री पर बैन लगाया, पुलिस ने सेफ हाउस भेजा चरखी दादरी में एक विशेष समुदाय के युवक ने हिंदू लड़की से कोर्ट मैरिज कर ली है। लड़का-लड़की एक ही गांव से होने और दोनों के धर्म-संप्रदाय अलग होने के कारण ग्रामीणों में इसे लेकर रोष बना हुआ है। (पूरी खबर पढ़ें)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment