हरियाणा के युवाओं के लिए विदेश में नौकरी का मौका है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) ने मॉरीशस और इजराइल में कुल 5030 पदों पर भर्ती निकाली है। इजराइल में 5000 पदों पर और मॉरीशस में 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। खास बात यह है कि इजराइल में ये पद घर की देखभाल (होम केयर) के लिए हैं, जिसमें महिलाओं के लिए 90% पद और पुरुषों के लिए 10% पद रिजर्व हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 अगस्त 2025 है। यहां देखिए नौकरी का विज्ञापन.. निगम के द्वारा निकाले गए विज्ञापन में इजराइल में जिन पदों पर भर्ती की जाएगी उनके लिए 1.37 लाख रुपए की सैलरी निर्धारित की गई है। इसके अलावा मेडिकल इंश्योरेंस, रहना और खाना भी दिया जाएगा। वीक में सिर्फ छह दिन काम करना होगा, एक दिन का वीकेंड दिया जाएगा। जबकि मॉरीशस में नौकरी के लिए 105287.52 रुपए सैलरी तय की गई है। यहां पर अप्लाई करने वाले युवाओं को नियमों के तहत बोनस का लाभ भी दिया जाएगा। बता दें कि पहले हरियाणा से नौकरी की तलाश में विदेश जाने वाले युवा अवैध तरीकों से जा रहे थे और ठगी का शिकार हो रहे थे। अब HKRN के पास विदेशी रोजगार भेजने का लाइसेंस मिल गया है और निगम स्वयं इच्छुक युवाओं को विदेश भेजने लगी है। इससे युवाओं के ठगी का शिकार होने की संभावना कम हो जाएगी।
हरियाणा के युवाओं के लिए विदेश जॉब का मौका:इजराइल-मॉरीशस में 5030 पद, सैलरी 1.37 लाख, मेडिकल-रहने-खाने की सुविधा, आवेदन 22 अगस्त तक
0