हिसार के हांसी में जिला पुलिस ने कबड्डी प्रतियोगिता करवाई। यह आयोजन नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने और नशे से दूर रखने के उद्देश्य से किया गया। हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाय कालीरावण में हुई। सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 6 गांवों की टीम जिनमें सिसाय बोलान, मसूदपुर, लोहारी राघो, सिंघवा, महजत और मेजबान सिसाय कालीरावण ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दमखम दिखाया और सभी मैच रोमांचक रहे। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले मसूदपुर बनाम सिसाय कालीरावण और सिंघवा बनाम सिसाय बोलान के बीच कड़े संघर्ष के साथ खेले गए। फाइनल मुकाबला सिसाय कालीरावण और सिंघवा के बीच बेहद कांटे का रहा, जिसमें सिसाय कालीरावण की टीम ने 47-44 से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। इनाम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
विजेता टीम को हांसी पुलिस की ओर से आकर्षक इनाम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ियों को रिफ्रेशमेंट भी उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा युवाओं, खिलाड़ियों और ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों, सड़क सुरक्षा, और यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। विशेष रूप से नाबालिगों को वाहन न चलाने की सलाह दी गई और ग्रामीणों से अपील की गई कि नशा बेचने वालों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। प्रतियोगिता के अंत में सभी खिलाड़ियों और युवाओं ने नशे के खिलाफ जागरूक रहने और समाज को जागरूक करने की शपथ भी ली। यह आयोजन क्षेत्र में पुलिस और जनता के बीच आपसी सहयोग और विश्वास को भी मज़बूत करने वाला साबित हुआ।
हरियाणा के सबसे बड़े गांव में कबड्डी प्रतियोगिता:हांसी पुलिस की नशे को रोकने की पहल, 6 गांवों की टीमें भिड़ीं
6