हरियाणा के स्कूलों का निरीक्षण कराएगी सरकार:7 HCS अफसरों की टीम बनाई; 4 कामों का निरीक्षण करेंगे, DSE ने जारी किए ऑर्डर

by Carbonmedia
()

हरियाणा सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए अब निरीक्षण कराने ेजा रही है। इसके लिए डायरेक्टर सेकेंडरी एजूकेशन की ओर से सात HSC अफसरों की एक टीम बनाई गई है। ये टीम स्कूलों में चार बिंदुओं पर निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाएगी। इन चार बिंदुओं में पहला स्कूलों में लगे डिजिटल बोर्ड का क्या उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को आवंटित टैब की क्या स्थिति है। क्या इन टैब का वितरण सही तरीके से किया गया है या नहीं। इसके अलावा टैब का स्टूडेंट्स के द्वारा दुरुपयोग तो नहीं किया जा रहा है। इन दो बिंदुओं के अलावा ये एचसीएस अफसर आईसीटी लैब लैग्वेज लैब की भी अलग-अलग रिपोर्ट बनाएंगी। यहां पढ़िए किस अफसर को किस जिले की जिम्मेदारी मिली… डायरेक्टर सेकेंडरी एजूकेशन की एडीशनल डायरेक्टर अमृता सिंह को पंचकूला और यमुनानगर जिले की जिम्मेदारी दी गई है। एडिशनल डायरेक्टर एडमिन कमलप्रीत कौर को तीन जिले कैथल, जींद और करनाल, ममता को कुरुक्षेत्र और अंबाला जिले के स्कूलों में निरीक्षण का काम सौंपा गया है। वहीं संयुक्त निदेशक सुरेंद्र सिंह को हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, संजीव कुमार को महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, मयंक वर्मा को पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, रेवाड़ी और हिमांशू चौहान को रोहतक, झज्जर, भिवानी और चरखी दादरी स्कूलों के निरीक्षण का काम सौंपा गया है। यहां पढ़िए ऑर्डर…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment