हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल विज ने आज प्रदेशवासियों को प्रत्येक गांव में बस सुविधा मुहैया करवाने की सौगात दी है। उन्होंने कहा है कि राज्य के सभी गांवों में हरियाणा रोडवेज की बसें यात्रियों को सेवाएं देंगी। विज ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक गांव में ग्रामीणों को बस सुविधा मुहैया करवाने के लिए हरियाणा राज्य परिवहन के महानिदेशक द्वारा सभी महाप्रबंधकों को लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा, परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा के ऐसे सभी गांवों में हरियाणा रोडवेज की परिवहन सुविधा प्रारंभ की जाएगी, जहां अभी तक हरियाणा रोडवेज की बस सेवा नहीं पहुंच पाई है ताकि प्रदेश के प्रत्येक गांव में सार्वजनिक परिवहन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकें। विज बोले- जो वादा किया, वो निभाया सूबे के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल विज ने बताया कि राज्य के सभी महाप्रबंधकों को कहा गया है कि व्यवहार्यता के अनुसार अपने संबंधित जिलों के प्रत्येक गांव में बस सेवा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित की जाए ताकि प्रत्येक गांव के यात्रियों को हरियाणा रोडवेज की सुविधा मिल सकें। विज ने कहा कि मैंने जो प्रदेश के लोगों से वादा किया था, वह मैंने निभा दिया है। गत दिनों परिवहन मंत्री ने राज्य परिवहन के महानिदेशक को निर्देश जारी किए थे कि हरियाणा के प्रत्येक गांव में हरियाणा रोडवेज की बस सेवा उपलब्ध करवाई जाए ताकि ग्रामीणों को आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हों। 5300 होगा बसों का बेड़ा वहीं हरियाणा रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या 5300 करने की तैयारी की जा रही है। अभी राज्य परिवहन बेड़े में बसों की संख्या को 4 हजार के करीब है, जिसे बढ़ाकर 5300 किया जाएगा। तत्कालीन गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने 15वीं विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन में अभिभाषण के दौरान ये अभिभाषण दिया था। अभिभाषण के माध्यम से राज्यपाल ने सैनी सरकार के अब तक कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनवाई और विभिन्न क्षेत्रों में सरकार का रोडमैप भी पेश किया।
हरियाणा के हर गांव में जाएगी रोडवेज बस:सभी महाप्रबंधकों को लेटर जारी; सूबे में 7,356 गांव, विज बोले- जो वादा किया वो निभाया
1