हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राणा ने शुक्रवार को फरीदाबाद स्थित बी.के. नागरिक अस्पताल की जांच की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बच्चों से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं, देखभाल, सुरक्षा इंतजामों और सफाई व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उनका यह दौरा बच्चों को बेहतर चिकित्सा और देखभाल सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम रहा। निरीक्षण के दौरान सुमन राणा ने अस्पताल के बाल वार्ड, नवजात शिशु यूनिट, टीकाकरण कक्ष सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों का दौरा किया। उन्होंने चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता, स्टाफ की कार्यप्रणाली, बच्चों को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता और अस्पताल परिसर की स्वच्छता की विस्तार से समीक्षा की। मरीजों व उनके परिजनों से बातचीत कर उन्होंने सीधे तौर पर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने। सुमन राणा ने अस्पताल प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को समय पर समुचित इलाज और देखभाल मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। बाल सुधार गृह की जांच की
बी.के अस्पताल के निरीक्षण के बाद सुमन राणा ने फरीदाबाद स्थित बाल सुधार गृह और ‘प्लेस ऑफ सेफ्टी’ का भी जांच की। यहां उन्होंने बच्चों से सीधी बातचीत कर उनकी दिनचर्या, शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य सेवाएं और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वहां रह रहे बच्चों को एक सुरक्षित, सम्मानजनक और सहयोगपूर्ण वातावरण प्रदान किया जाए, जिससे उनका मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास सही ढंग से हो सके। सुमन राणा ने यह भी कहा कि सभी जिम्मेदार अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर बच्चों की उपेक्षा या अधिकारों का उल्लंघन न हो, अन्यथा प्रशासनिक सख्ती बरती जाएगी। इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतेंद्र वशिष्ठ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष श्रीपाल करहाना, जिला बाल संरक्षण इकाई से काउंसलर अपर्णा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
हरियाणा बाल आयोग ने फरीदाबाद अस्पताल की जांच की:मरीजों की देखभाल और सुरक्षा इंतजाम देखा, व्यवस्थाओं की हुई समीक्षा
9