बरनाला के युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान तपा क्षेत्र के 21 वर्षीय जसप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। जसप्रीत का शव पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर शंभू क्षेत्र में मिला। वह हरिद्वार से लौट रहा था। मृतक के पिता गुरदीप सिंह ने अपने ही शहर के दो युवकों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा इन्हीं दोनों युवकों के साथ हरिद्वार गया था। गुरदीप के अनुसार, ये दोनों युवक पहले से ही उनके परिवार के साथ रंजिश रखते थे। गुरदीप सिंह ने कहा कि दो दिन पहले दोनों युवक तो वापस आ गए, लेकिन उनका बेटा नहीं लौटा। बाद में उन्हें जसप्रीत का शव मिलने की सूचना मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि इसे सड़क दुर्घटना बताने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि यह हत्या का मामला है। पिता ने कहा कि वे इस मामले में पुलिस से मिलेंगे और पंजाब के सीएम को भी पत्र लिखेंगे। उन्होंने दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा बॉर्डर पर मिला बरनाला के युवक का शव:हरिद्वार से लौट रहा था, पिता ने दोस्तों पर लगाया मारने का आरोप
2