हरियाणा की यूनिवर्सिटीज में कार्यरत करीब 1400 अनुबंधित शिक्षकों को जल्द ही सेवा सुरक्षा मिलने की उम्मीद जगी है। हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के अनुबंधित कर्मचारियों को रोजगार सुरक्षा गारंटी देने के बाद अब विश्वविद्यालय के शिक्षकों की बारी आ सकती है। हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रैक्टचुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने बताया कि सरकार ने पहले ही कॉलेज, स्कूल, पॉलीटेक्निक व हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों सहित करीब 3000 अनुबंधित शिक्षकों को सेवा सुरक्षा प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों से अनुबंधित शिक्षकों की पिछले पांच वर्षों की सेवा संबंधी जानकारी मांगी है। बीपीएस महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां के रीजनल सेंटर खरल की इकाई ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी को सेवा सुरक्षा का ज्ञापन सौंपा। मंत्री बेदी ने आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार पॉलिसी निर्माण पर काम कर रही है और सभी अनुबंधित शिक्षकों का रोजगार 100 प्रतिशत सुरक्षित किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान डॉ. सोनू, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. गीता, डॉ. सूरज भान, डॉ. मंजू, डॉ. लवली, डॉ. अर्चना, डॉ. स्वीटी, डॉ. वंदना सहित अन्य अस्थायी सहायक प्रोफेसर मौजूद रहे। हुकटा के पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि सरकार आगामी मानसून सत्र में विश्वविद्यालय के अनुबंधित शिक्षकों को सेवा सुरक्षा प्रदान कर अपना वादा पूरा करेगी।
हरियाणा मंत्री मिले यूनिवर्सिटीज के अनुबंधित शिक्षक:कृष्ण बेदी ने दिया आश्वासन; मानसून सत्र में हो सकता है सेवा सुरक्षा का ऐलान
1