हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों की वापसी पर उन्हें सरकारी नौकरी में बड़ी राहत देने का फैसला किया है। सरकार ने हरियाणा राज्य के मूल निवासी पूर्व अग्निवीरों को हॉरिजेंटल रिजर्वेशन का लाभ देने का फैसला किया है। इसको लेकर एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन को जिलों के सभी डीसी, सभी विभागों के एचओडी, सभी बोर्ड, निगमों, विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को जारी कर दिया है। इस लेटर में लिखा है कि ग्रुप बी की नौकरी में 1%, ग्रुप सी की नौकरी में 5% इसके अलावा गृह विभाग की पुलिस कांस्टेबल में 20 प्रतिशत और वन विभाग में 10% हॉरिजेंटल रिजर्वेशन पूर्व अग्निवीरों को दिया जाएगा। हालांकि सूबे में सैन्य सेवा से लौटने पर अग्निवीरों को सीधी भर्ती में आरक्षण का लाभ देने का मामला अभी विचाराधीन है। यहां देखिए नोटिफिकेशन की कॉपी…
हरियाणा में अग्निवीरों को हॉरिजेंटल रिजर्वेशन मिलेगा:सरकारी नौकरी में 1 से 20% पद रिजर्व होंगे; नोटिफिकेशन जारी, CET में पहले ही छूट दे चुकी
1