हरियाणा में वीरवार को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) लेवल-1 (पीआरटी) व लेवल-2 (टीजीटी) का एग्जाम आयोजित किया जाएगा। प्रदेशभर के लेवल-1 में कुल 82 हजार 917 अभ्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। वहीं लेवल-2 में 2 लाख 1 हजार 517 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसके लिए प्रदेशभर में जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए हैं। लेवल-1 के लिए कुल 280 तथा लेवल-2 के लिए कुल 673 सेंटर बनाए हैं। बता दें कि 31 जुलाई को लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा प्रात:कालीन सत्र में 10 से साढ़े 12 बजे तक एवं लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा सायंकालीन सत्र में 3 से साढ़े 5 बजे तक संचालित करवाई जाएगी। अभ्यर्थियों को 2 घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। ताकि केन्द्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बॉयोमैट्रिक इत्यादि अनिवार्य औपचारिकताएं समय से पूरी हो सकें। अभ्यर्थी इस बारे विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) की दो प्रतियों अर्थात केन्द्र प्रति व अभ्यर्थी प्रति का रंगीन प्रिन्ट लिया जाना है तथा ऑनलाइन आवेदन के समय प्रयोग में लाई गई रंगीन फोटो प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) की दोनों प्रतियों पर लगाकर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाना आवश्यक है। 2 दिन में जारी होगी आंसर की
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने कहा कि एचटेट की इस परीक्षा के खत्म होने के 2 दिन बाद आंसर की (उत्तर कूंजी) जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 7 व 8 अगस्त तक परीक्षार्थियों से परीक्षा संबंधी क्यूरी मांग ली जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा का परिणाम अगस्त के तीसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड सचिव ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर लगाए सीसीटीवी
प्रदेशभर के सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी परीक्षा देंगे, जिसकी लाइव मॉनिटरिंग बोर्ड में स्थापित हाईटेक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से की जाएगी। यदि अभ्यर्थी की नकल में संलिप्तता पाई जाती है तो तुरन्त प्रभाव से केस दर्ज किया जाएगा। परीक्षा के नकल-विहीन एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए 220 प्रभावशाली उड़नदस्तों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक बोर्ड कर्मचारी/प्रतिनिधि एवं जिला उपायुक्त द्वारा नियुक्त एक-एक प्रशासनिक/राजपत्रित अधिकारी को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर धारा-163 पूर्णतया: लागू रहेगी व परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र के आस-पास फोटो स्टेट की सभी दुकानें बंद रहेंगी। बोर्ड मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है, जिसके हेल्पलाईन नं 01664-254302, 254304, 254601, 254604 तथा वॉट्सएप नं 8816840349 रहेंगे।
हरियाणा में आज HTET लेवल- 1 व 2 की परीक्षा:2.84 हजार अभ्यार्थी देंगे एग्जाम, AI लैस सीसीटीवी से रखी जा रही नजर
1