हरियाणा में कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार (27 जुलाई) को दूसरे दिन सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) शुरू हुई. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से परीक्षा की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ‘ग्रुप सी’ पदों की भर्ती के लिए सीईटी परीक्षा आयोजित कर रहा है. सुबह और दोपहर की पाली में आयोजित होने वाली यह परीक्षा शनिवार को भी आयोजित की गई थी. लगभग 13.48 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के पात्र थे.
हरियाणा के 22 जिलों और चंडीगढ़ में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं तथा उचित व्यवस्था की गई है. हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए विशेष बस सेवाओं की व्यवस्था की गई है. एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रोहतक का दौरा किया. अधिकारियों ने बताया कि अभ्यर्थियों को पूरी जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में दाखिल होने दिया गया.
हरियाणा ने CET Exam को पर्व की तरह मनाया… pic.twitter.com/Gu2WxONKWY
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 27, 2025
‘सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं’
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ने रविवार (27 जुलाई) को पंचकूला में संवाददाताओं से कहा कि सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं ताकि किसी भी उम्मीदवार को कोई परेशानी न हो. यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार को परीक्षा आयोजित करने में कोई समस्या आई है, उन्होंने कहा, ‘‘ जब हर कोई एक टीम के रूप में काम करता है, तो चुनौती छोटी हो जाती है.’’
26 जुलाई को 6.70 लाख से अधिक अभ्यर्थी सीईटी में हुए थे शामिल
इस बीच, कैथल के एक दिव्यांग अभ्यर्थी ने कहा कि सरकार ने उनके जैसे लोगों के लिए घर से आने-जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की है. करनाल में परीक्षा देने जा रही एक महिला अभ्यर्थी को मामूली चोट आ गयी, जिसे प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में अधिकारियों द्वारा केंद्र पर छोड़ दिया गया. शनिवार (26 जुलाई) को 6.70 लाख से अधिक अभ्यर्थी सीईटी में शामिल हुए थे.
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), 2023 की धारा 163 (उपद्रव या आशंका वाले खतरे के तत्काल मामलों में आदेश जारी करने की शक्ति) के तहत सभी परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.