हरियाणा के करनाल में खेत में काम करने के दौरान बिजली के टूटे तार से लगे करंट से हुई किसान की मौत पर ऊर्जा मंत्री सख्त हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए SDO-JE सहित तीन लाइनमैन के सस्पेंशन ऑर्डर जारी कर दिए हैं। विज के द्वारा जारी ऑर्डर की कापी में लिखा है कि मेरे ध्यान में लाया गया है कि गांव हैबतपुर थाना निगदु, जिला करनाल में राजेश कुमार नामक एक युवक की खेत में बिजली का करंट लगने से मृत्यु हो गई है। इस संबंध में दिनांक 6 जुलाई को थाना निगदू में एसडीओ मोहित, जेई सुनील और लाइनमैन अजीत, सत्यवान और विकास के विरुद्ध FIR दर्ज करवाई गई है। जिसमें शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार ने बताया है कि खेत में जो तारें नीचे लटकी हुई हैं उन्हें ठीक करने के लिए एस डीओ, जेई और लाईनमैन को मृतक और प्रदीप कुमार ने कई बार शिकायत की थी, लेकिन इस बारे उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिस कारण राजेश कुमार की खेत में बिजली का करंट लगने से मृत्यु हो गई है। ये गंभीर लापरवाही का मामला है, इसलिए मैं चाहूंगा कि एसडीओ, जेई, दीपक, अजीत, सत्यवान और विकास तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए। यहां देखिए विज की ऑर्डर की कॉपी…
हरियाणा में करंट से किसान की मौत पर विज सख्त:SDO-JE सहित 3 लाइनमैन के सस्पेंशन ऑर्डर दिए; बोले- शिकायत के बाद भी तार ठीक नहीं किया
1